मी टाइम’ यानी अपने आप के साथ बिताए पल, आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ सुकून के पल अपने साथ बहुत सारे लोगों को बिताना पसंद होता है. ज्यादातर लोग जब कहीं घूमने जाते हैं तो वो एक समूह के साथ जाते हैं, लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं जिन्हें अकेले घूमना पसंद हो. पिछले काफी समय से लोगों में सोलो ट्रैवलिंग (Solo Traveling) का क्रेज बढ़ रहा है, लेकिन अगर आप भी अकेले ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पहले कुछ जरूरी बातें जान लें.

सोलो ट्रिप का एक फायदा ये है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती. थोड़े बजट (Budget) में ही इसे आसानी से प्लान किया जा सकता है. साथ ही आप इस ट्रिप को अपनी मर्जी के हिसाब से प्लान कर सकते हैं. लेकिन आपको इस बीच कुछ विशेष सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए ताकि अकेले में आपको किसी तरह की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: Whiskey का रंग क्यों होता है गोल्डन? जानें शराब से जुड़ी हैरान करने वाली बातें

इन बातों का खयाल रखना जरूरी

1. बजट की योजना

यदि आप अगली यात्रा की योजना बना रही हों, तो आपको सबसे पहले अपना बजट बनाना चाहिए. इससे यात्रा के दौरान कोई चिंता नहीं रहती. अपने घूमने जाने की जगह, ठहरने के स्थान और अवधि के आधार पर आप खर्च की पहले से ही योजना बनाएं. इससे यात्रा के दौरान आपको पैसों से संबंधी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

2. होटल की बुकिंग

सस्ते होटल का मतलब खराब होटल नहीं है. अगर आप काम के सिलसिले में गई हैं, तो कोई भी साधारण लेकिन साफ और सुरक्षित कमरा ले सकती हैं, क्योंकि आपको बहुत ज्यादा समय वहां नहीं बिताना होता. वहीं छुट्टियों के लिए होटल पर बड़ी रकम खर्च करना भी बेहतर निर्णय नहीं होता. घूमने के लिए हजार से दो हजार रुपये तक का बुनियादी सुविधाओं वाला कमरा आपके परिवार के लिए पर्याप्त है. बेहतर सुविधा के लिए आप होटल की बुकिंग ऑनलाइन भी करा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: हाथीदांत इतने महंगे क्यों बिकते हैं? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

3. मौसम की जानकारी

जहां भी आप घूमने जा रहे हैं, वहां के माहौल और मौसम की जानकारी जरूर कर लें. उसके बाद उसी हिसाब से अपना बैग पैक करें.

4. ज्यादा बैग साथ ना हो

कपड़ों का ढेर जमा न करें, वरना ये आपके लिए ही मुसीबत खड़ी करेगा. जितनी जरूरत हो, उतने ही कपड़े अपने साथ लेकर जाएं.

5. ऑफलाइन मैप्स

जिस जगह जा रहे हों, वहां का नक्शा अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें. कई बार नक्शे आपको मंजिल तक पहुंचाने में लोगों से ज्यादा मददगार होते हैं. खासतौर पर जब किसी ऐसी जगह जा रहे हों जहां लोग आपकी भाषा नहीं समझते हों वहां तो यह बेहद मददगार साबित होता है. गूगल मैप्स की मदद लें. अपनी डेस्टिनेशन के गूगल मैप्स को घर में ही वाई-फाई के जरिए मोबाइल में डाउनलोड कर लें ताकि इंटरनेट न होने की स्थिति में भी उसका इस्तेमाल किया जा सके. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन की हॉर्न का होता है मतलब, जानें कब बजती है 2 और 3 सीटियां

6. डेबिट और क्रेडिट कार्ड एक साथ ना रखें

रुपए और डेबिट या क्रेडिट कार्ड को एक साथ न रखें. ​ताकि अगर आपके रुपयों का कोई नुकसान हो, तो कार्ड से आप अपना काम चला सकें. इसके अलावा रुपयों को दो-तीन हिस्सों में बांटकर अलग-अलग जगहों पर रखें.

7. बैग में क्या-क्या रखें

अपने बैग में पैड और अन्य जरूरत का सामान जैसे पेन किलर, बैंडेज, टॉर्च, मोबाइल चार्जर आदि अपने पास रखें. साथ ही रुकने के लिए होटल का चुनाव पूरी सुरक्षा को देखकर ही करें.

8. घरवालों को पूरी जानकारी दें

जब भी आप अपनी ट्रिप प्लान करें, तो घर के किसी सदस्य को इसके बारे में पूरी जानकारी दें. अपना मोबाइल नंबर और जहां आप ठहरे हैं और जहां घूमने जा रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी दें. अगर आप पहली बार सोलो ट्रिप पर जा रही हैं, तो पहली बार में छोटी ट्रिप प्लान करें. एकदम से लंबी ट्रिप अकेले प्लान करना ठीक नहीं.

यह भी पढ़ें: भारत में है एक ऐसा अनोखा गांव, जहां आधी आबादी बोल और सुन नहीं सकती