देश में हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. दुनियाभर को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी को बापू के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बिना कोई हथियार उठाए ही आजादी के लिए अपना संघर्ष जारी रखा और अंतत: भारत को आजाद कराकर ही दम लिया. महात्मा गांधी के सम्मान में हर वर्ष 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती मनाई जाती है. इस दौरान स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थान और सरकारी कार्यालयों में कई कल्चरल प्रोग्रामों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में लोग अक्सर मंच पर जाकर स्पीच देते हैं, तो अगर आप भी इस बार कोई स्पीच (Gandhi Jayanti Speech 2022) देने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको स्पीच से संबंधित कुछ टिप्स देने वाले हैं. जिनको अपनाने से आपके भाषण में चार चांद लग जाएंगे और लोग आपकी स्पीच की तारीफ करते नहीं थकेंगे.

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2021: जीवन को नई दिशा देते हैं महात्मा गांधी के ये 10 अनमोल विचार

कैसे करें भाषण की शुरूआत?

भाषण की शुरुआत आपको कुछ शानदार पंक्तियों से करनी है, खासकर अगर वह महात्मा गांधी से संबंधित हैं, तो यह और भी अच्छी बात है. ऐसे करते ही आपको वहां मौजूद सभी लोगों का अटेंशन मिल जाएगा. इसके बाद आपको संस्थान में मौजूद वरिष्ठ, समकक्ष और मौजूद सभी साथियों को नमन करते हुए गांधी जयंती की शुभकामनाएं देनी हैं. इसके बाद आपको धीरे धीरे से भाषण की शुरुआत करनी है. इस दौरान आपको हर चीज बहुत ही कॉन्फीडेंस के साथ बोलनी है और स्पीच को बिल्कुल नैचुरल बोलना है, जैसे आप सभी से बात करते हैं. वहां बनावटी चीजें करने का प्रयास न करें. सरल शब्दों में अपना भाषण कहते हुए आपको कही जाने वाली बात को समझाने का प्रयास करते जाना है. इसके साथ ही अपने एक्सप्रेशन्स को भी बहुत अच्छे से एक्सप्रेस करने की कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी को नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन क्यों?

प्रमुख घटनाओं का करें जिक्र

गांधी जयंती के अवसर पर दिए जाने वाले भाषण को और भी प्रभावी बनाने के लिए आपको अपने भाषण में महात्मा गांधी से संबंधित घटनाओं का भी जिक्र करना है. ऐसा करने से आपका भाषण और भी ज्यादा प्रभावशाली हो जाता है और बापू से जुड़ा किस्सा हर कोई गौर से सुनना पसंद करता है. जैसे आजादी के लिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनके आंदोलन, समाज सुधार के लिए उनके आंदोलन, स्वतंत्रता आंदोलन में अहिंसा की भूमिका, गांवों के बारे में गांधी की राय व उनके योगदान का जिक्र आप कर सकते हैं. ऐसा करने से लोगों का आपके भाषण में इंटरेस्ट बना रहेगा और लोग बोर नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti Wishes in Hindi: ‘बापू’ को याद कर भेजें गांधी जयंती के शुभ संदेश

आज के समय में गांधी जी की विचारधारा की महत्ता को दर्शाएं

इस भाषण में आपको गांधी जी की विचारधारा का वर्णन करते हुए, आज के समय उसकी आवश्यकता के साथ उसे जोड़ देना है. ऐसा करने से प्रोग्राम में मौजूद हर व्यक्ति इन बातों को खुद से रिलेट कर लेगा और आपका भाषण सभी के दिल को छू लेगा. गांधी जी की विचारधारा को प्रदर्शित करते समय आपको बड़ी ही सकारात्मकता के साथ बातों को रखना होगा. ताकि लोग यह कहने पर मजबुर हो जाएं कि बात में दम है. इसके बाद आप अपने भाषण को विराम देते हुए, सभी मौजूद लोगों को नमन करें और शुभकामनाएं दें.