कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन (KBC 14) के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अभी से SonyLiv ऐप के जरिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अभी केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 और सवाल पूछे जाएंगे. 13 अप्रैल को पूछे गए सवालों का जवाब आप आज रात यानी 14 अप्रैल की रात 9 बजे से पहले तक दे सकते हैं. वहीं, 9 बजे एक नया सवाल पूछा जाएगा. 13 अप्रैल को केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए पांचवां सवाल पूछा गया जो इंटरनेट पर वायरल हुए ‘कच्चा बादाम’ गाने से संबंधित है.

KBC 14 Registration 13 April Question:

मूंगफली बेचने वाले भूबन बाद्यकर का कौन सा गाना साल 2022 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था?

ऑप्शनः

A. बोरिंग डे

B. कचा बादाम

C. बचपन का प्यार

D. दिलों का शूटर

उत्तर- B. कचा बादाम

आपको बता दें, ‘कच्चा बादाम’ गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था जो आज भी सुना जा रहा है. इस गाने पर सोशल मीडिया पर आम लोगों के साथ सिलेब्रिटीज ने भी रिल बनाकर खूब शेयर किया. इस गाने को भूबन बाद्यकर ने गाया था जो पेशे से एक मूंगफली बेचनेवाला है. भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूमि इलाके में गाना गाकर मूंगफली बेचते हैं. वह मूंगफली बेचते वक्त कच्चा बादाम गाते थे लेकिन इस बीच किसी ने उनके इस गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया यूट्यूब पर गाने का वीडियो करोड़ों बार देखा गया. भूबन बाद्यकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं. उनका घर दुबराजपूर ब्लॉक के तहत आने वाले कुरालजुरी (Kuraljuri) गांव में है. भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी है.

KBC 14 रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए अब तक के सवाल

1. KBC RG:’वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रेलवे स्टेशन, जिसका यह नाम अभी हाल ही में रखा गया है, किस शहर का रेलवे स्टेशन है?

2. KBC 14 RG: अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन NATO में ‘A’ का क्या अर्थ है?

3. KBC 14 Registration: इस भारतीय ‘ब्यूटी क्वीन’ को पहचानें?

  4. KBC 14: 4 फरवरी 2022 को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित किस घटना के 100 वर्ष पूरे हुए?

KBC 14 की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए आप SonyLiv ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, IVR और SMS के जरिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. पंजीकरण पूरा होने की जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी.इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट (Short List) करेगी. किसी भी तरह के अपडेट के लिए आप SonyLiv ऐप पर अपनी नजर बनाए रखें.