सनातन धर्म में भगवान शिव को आदि पंच देवों में से एक माना गया है.धर्म शास्त्रों में शिव की पूजा का अपना एक विशेष महत्व है.शिव की पूजा कई प्रकार से की जाती है. शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव (Bhagwaan shiv) प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. मान्यता है कि शिवलिंग पर जल और एक बेल पत्र चढ़ाने से भगवान शिव अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. शिवलिंग पर जलाभिषेक करना, दूध, भांग, बेल पत्र समय आदि चीजों को चढ़ाकर कर शिव भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर खरीदते समय अगर नहीं रखा इन बातों का ध्यान, तो सब डूब जाएगा

एबीपी न्यूज़ के लेख के अनुसार, शिवलिंग की पूजा यदि सही नियम और विधि-विधान से की जाए. तो यह अत्यन्त फलदायी होती है. हालांकि सुख-समृद्धि और सौभाग्य-धन की प्राप्ति के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ उपाय के बारे में. जिसकों करने से सुख समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होगी.

धन प्राप्ति के लिए

मान्यता है कि रात के समय शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाने से धन की प्राप्ति होती है. नियमानुसार 41 दिन तक रोजाना यदि रात्रि रात के समय शिवलिंग के पास जाकर सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करके घी का दीपक जलाने से घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है.

यह भी पढ़ें: पीपल के पत्तों का यह टोटका घर में लाएगा सुख-समृद्धि, जानें सही तरीका

निजी समस्याओं से निजात पाने के लिए

भगवन शिव बहुत दयालु और कृपालु है. यदि सच्चे मन से आप कोई काम को पूरा करने के लिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते है और भांग,बेलपत्र, धतूरा चढ़ाकर दूध से, जल से शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं. तो आपको निजी परेशानियों से निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ें: घर के मुुख्य द्वार पर बनाएं बस ये एक चीज, लक्ष्मी वास के साथ होगी धन वर्षा

शुभ फलों की प्राप्ति के लिए

भगवान शिव से मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए यदि आप मध्य रात्रि में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के पास जाकर दीपक जलाते हैं. बेलपत्र चढ़ाते हैं. तो मान्यता है कि आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है.

पितृदोष का प्रभाव निष्फल करने के लिए

पित्र दोष का प्रभाव होने से तरक्की में बाधा आती है. अगर आप इस बाधा को दूर करना चाहते है. तो सोमवार के दिन काला तिल और चावल मिलाकर दान करने से पित्र दोष से मुक्ति मिलती है और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गंगाजल के इन 5 अचूक उपायों से दूर हो जाएंगी जीवन की सभी परेशानियां