प्रकृति पर किसी का जोर नहीं चलता है. प्रकृति(Nature) का मनमोहक रूप
जितना सुन्दर दिखता है. विकराल होने पर यह उतना ही खतरनाक हो जाता है. ऐसे में जो
कुछ भी प्रकृति के बीच में आता है, सब तहस नहस हो जाता है. इसका भयंकर नजारा हम
लोग सुनामी से लेकर उत्तराखंड त्रासदी में देख चुके हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं मानसून
(Monsoon) आ
चुका है. इस मौसम में अक्सर प्रकृति का विकराल रूप देखने को मिलता है. अभी कुछ
दिनों पहले हिमाचल प्रदेश (Himachal
Pradesh) और जम्मू-कश्मीर (Jammu
& Kashmir) में कई जगह बादल फटने (Cloudburst) के मामले सामने
आए थे. जिसके चलते कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी थी. वहीं एक बार फिर बादल फटने
का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद हर किसी का कलेजा मुंह
को आ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Awesome Photographers? (@awesome.photographers)

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश का इकलौता शानदार Beach, घूमने के बाद हो जाएंगे इस जगह के फैन

अगर आप प्रकृति (Nature) को पास से देखें,
तो ऐसे में आप पाएंगे कि प्रकृति ने एक से एक शानदार और अद्भुत चीजें हमें दी हैं.
कई बार पहाड़ों पर घूमने जाने पर हमें जब यह बादल दिखते हैं, तो बहुत सुन्दर लगते
हैं, मन करता है बस यहीं रह जाएं. लेकिन इस वीडियो में दिखने वाले बादलों के इस
अवतार को देख कर ऐसा लगेगा कि बादलों का यह रूप इतना खतरनाक भी हो सकता है. सोशल
मीडिया (Social Media) पर
हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में बादल फटते हुए देखा जा सकता है. जो कि
बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:ग्रीनलैंड के बर्फीले पहाड़ का विशाल हिस्सा टूटकर समुद्र में गिरा

बादल फटने का यह वीडियो सोशल मीडिया के कई
प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया गया है. बादल फटना एक बड़ी त्रासदी है. ऐसा होने पर भारी
मात्रा में पानी एक जगह पर ही एक साथ गिरता है और सबकुछ बहाकर ले जाता है. यह मंजर काफी भयावह है. फिलहाल तो लोग इस वीडियो को
देख रहे हैं और इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. किसी को यह
वीडियो ऑसम लग रहा है, तो किसी को इस वीडियो को देखने के बाद चक्कर आ रहे हैं.