चेन्नई में एक मुस्लिम कपल ने तिरुपति मंदिर को 1 करोड़ रुपय दान दिए हैं, जिसके बाद से वो सुर्खियों में छा गए हैं. चेन्नई निवासी सुबीना बानू और अब्दुल गनी ने मंगलवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर (TTD) को 1 करोड़ रुपय का चेक भेट स्वरूप दान दिया. बता दें कि ये मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिर के मामलों का प्रबंधन करता है.

यह भी पढ़ें: Chhello Show की कहानी क्या है? ऑस्कर 2023 में मिली ऑफिशियल एंट्री

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने उनकी एक तस्वीर जारी की है .एजेंसी की मुताबिक इस मुस्लिम कपल द्वारा दी गई दान राशि से हाल ही में बने पद्मावती रेस्ट हाउस के लिए 87 लाख रुपय के बर्तन, फर्नीचर का प्रबंध किया. इसके अलावा एसवी अन्न्प्रसादम ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपय का डिमांड ड्राफ्ट भी दिया है. 

यह भी पढ़ें: तिरुपति के लिए क्या है IRCTC का हवाई यात्रा पैकेज प्लान? जानें पूरी डिटेल्स यहां

बता दें कि इस कपल ने TTD टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी को तिरुमला मंदिर के रंगनायकूला मंडप में डिमांड ड्राफ्ट सौंपा. समाचार एजेंसी आईएनएस INS के अनुसार यह पहली बार नहीं है कि जब इस मुस्लिम बिजनेस मैन कपल ने किसी मंदिर को दान दिया हो. ये कपल इससे पहले बालाजी मंदिर को भी दान डे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव का निधन, AIIMS में काफी समय से चल रहा था इलाज

गौरतलब है कि साल 2020 में जब देश कोरोना महामारी के संकट से झुझ रहा था तब उस समय इस कपल ने मंदिर परिसर में कीटनाशक दवाई का स्प्रे करने के लिए एक बहु-आयामी ट्रेक्टर-माउंटेड स्प्रेयर का दान दिया

यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Net worth: कितनी संपत्ति छोड़ गए राजू श्रीवास्तव?

था. जो उस समय के मुताबिक एक जरूरी दान था.कपल के दान की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती बता दें कि इससे पहले इस कपल ने मंदिर को सब्जियों के लाने व ले जाने के लिए 35 लाख रुपय का रेफ्रीजरेटर ट्रक दान स्वरूप भेट किया था.