आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने धन को लेकर कई अलग-अलग तरह की बातें कही हैं और उन्हें अपनी नीतियों में लिखा है. धन सबकुछ होता है लेकिन फिर भी सबकुछ नहीं होता है.

ऐसा कहा जाता है कि धन से आपके जीवन की हर समस्या दूर होती है लेकिन ऐसा नहीं है कुछ समस्याएं इससे दूर नहीं होती हैं. धन इंसान के जीवन में महत्व रखता है और हम आपको बताते हैं कि चाणक्य ने धन से जुडी कौन सी बातें अपनी नीति में बताई हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अमीर बनने के लिए बस एक बार कर लें ये काम, फिर देखें कमाल!

पैसों से जुड़ी चाणक्य की ये 7 बातें कभी ना भूलें

1. धन की बचत: व्यक्ति को धन की बचत जरूर करनी चाहिए क्योंकि बुरे समय में खुद का बचाया धन ही काम आता है.

2. धन से मिला सम्मान: पैसा है तो सोसायटी में सम्मान आपको मिलता है रहेगा, अगर आपके पास धन नहीं तो कोई नहीं पूछता.

3. अच्छी जगह धन लगाएं: इंसान को दिखावा नहीं करना चाहिए लेकिन अगर धन है तो उसे सही जगह लगाना बुद्धिमानी होती है. पैसों का होना अच्छा है लेकिन उसका दिखावा सही नहीं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे लोगों से भूलकर भी नहीं करें दुश्मनी, वरना पड़ेगा भारी

4. धन से परीक्षा: आज के दौर में शिक्षक हो, दोस्त हो, रिश्तेदार हो यहां तक की अपना परिवार हो अगर धन है तो आपकी पूछ होती है वरना कोई ध्यान नहीं देता. धन संपत्ति खोने के बाद आपको अपने भी नहीं पूछते हैं. इसलिए धन को बच्चों या किसी को दें मगर अपनी जरूरत के लिए रखें.

5. धन का मोह ना करें: जो धन बहुत मेहनत के बाद मिलता है, जो धन अपना धर्म त्यागने के बाद मिले, जिसके लिए शत्रुओं की खुशामद करनी पड़े ऐसे धन का मोह नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 3 अवगुण वालों से रहें दूर, वरना बुद्धी कर सकती है भ्रष्ट

6. धनवान और मोक्ष: जिस इंसान के पास आस्था, धन और लगाव नहीं है तो उसको मोक्ष नहीं मिलता. वह जन्म-मरण के चक्र में पड़ा रहता है वैसे ही जिस इंसान के पास अथाह धन होता है वो हमेशा परेशानी से घिरा रहता है.

7. ज्यादा दान ना करें: बहुत सुंतरता के कारण सीता मां का हरण हुआ, ज्याादा घमंड के कारण रावण मारा गया और बहुत दानवीर होने के कारण बाली को कष्ट हुआ इसलिए धन का दान करें मदर सीमा में रहकर.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.