भारत में 74 साल पहले विलुप्त हुआ चीता (Cheetah) एक बार फिर लौट आया है. भारत सरकार ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत 8 चीतों को नामीबिया से भारत स्थान्तरित करवाया है. इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में रखा जाएगा. चीता के भारत आने से लोगों के अंदर उसको जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. बहुत से लोगों को चीता और तेंदुआ के बीच अंतर को लेकर कन्फ्यूजन है. इसी तरह किसी को चीता का इंग्लिश नाम जानना है. ऐसे में इस खबर में हम आपको इन बिग कैट्स के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में बताएंगे. 

यह भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क ही क्यों? नामीबिया से आए चीतों को कहीं और क्यों नहीं बसाया

चीता (Cheetah)

चीता को हिन्दी-इंग्लिश दोनों में चीता ही कहते हैं. चीता सबसे तेज गति से दौड़ने वाला जीव है. चीता को उसके शरीर पर बने काले रंग के धब्बों से पहचाना जा सकता है. चीते के शरीर पर बहुत से गोल, छोटे और काले धब्बे होते हैं. चीता बिग कैट फैमिली का एकमात्र ऐसा सदस्‍य है जिसके चेहरे पर आंखों के निचले हिस्‍से से लेकर मुंह तक काले रंग का निशाना नजर आता है. 

तेंदुआ (Leopard)

तेंदुए को इंग्लिश में लेपर्ड कहते हैं. तेंदुए चीते से ज्यादा ताकतवर होते हैं. ये भारत और अफ्रीका में पाए जाते हैं. तेंदुए 6.2 फीट लंबे और75 किलोग्राम तक वजनी होते हैं. तेंदुओं की गति 58 KM प्रतिघंटा होती है. तेंदुए को शिकार के लिए रात ज्यादा पसंद है. क्योंकि इन्हें दिन में शेर और बाघ के हमले का डर रहता है. यह मीडियम साइज वाले जीवों का शिकार करता हैं. तेंदुए के शरीर पर काले और फूल जैसे धब्बे होते हैं. 

यह भी पढ़ें: किस देश से और कितने चीते भारत लाए गए हैं? कहां बसाए जाएंगे ये भी जानें

बाघ (Tiger)

बाघ बिग कैट फैमिली का सबसे बड़ा जानवर है. इसे इंग्लिश में टाइगर कहते हैं.  अगर बात चीता और बाघ की करें तो चीते की तुलना में बाघ कम फुर्तीला होता है. बाघ के शरीर पर धारियां होती हैं. इसके विपरीत चीते के शरीर पर गोल काले धब्बे होते हैं. बाघ बिल्ली की सभी प्रजातियों में सबसे भारी भरकम होता है, शेर से भी ज्यादा.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, PICS-VIDEO देखें

जैगुआर (Jaguar)

जैगुआर भारत में नहीं पाया जाता है. ऐसे में इसका कोई हिंदी नाम नहीं है. इसे दोनों भाषा में जैगुआर ही कहते हैं. ये बाघ और शेर के बाद बिल्ली की प्रजाति का तीसरा सबसे बड़ा जानवर है. ये अमेरिका और अमेजन के जंगलों में अधिक पाए जाते हैं. इनकी अधिकतम लंबाई 6 फीट और पूंछ तीन फीट लंबी होती है. जैगुआर का वजन लगभग 159 किलोग्राम तक  होता है.