हम सभी अच्छे से जानते है कि नौकरी तलाशने के लिए एक अच्छा रेज्यूमे (Resume) कितना जरूरी होता है. रेज्यूमे ऐसा होना चाहिए जो व्यक्ति की योग्यता, अनुभव और कौशल को बखूबी दिखाता हो. अच्छी तरह से बनाये गए रेज्यूमे देखकर ही किसी को नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है, हायरिंग के लिए इसे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
यह भी पढ़े: करियर में आने वाली दिक्कतों को दूर करेंगे शनि देव, करें ये 4 खास उपाय
आजकल सोशल मीडिया पर एक रेज्यूमे चर्चा में बना हुआ है. यह रेज्यूमे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स (Bill Gates) का है. उन्होंने दुनिया भर में लाखों युवाओं का विश्वास बढ़ाने के लिए अपना पहला रेज्यूमे साझा किया है. बता दें कि बिल गेट्स का यह रेज्यूमे 48 साल पुराना है.
बिल गेट्स ने रेज्युमे साझा करते हुए लिखा, “चाहे आप हाल ही में ग्रेजुएट हों या कॉलेज छोड़ने वाले हों, मुझे यकीन है कि आपका रेज्यूमे 48 साल पहले की तुलना में बहुत बेहतर दिखता है.”
यह भी पढ़े: Single Use Plastic Ban: अब बर्थडे केक कैसे काटेंगे? सरकार ने बैन की ये चीज
यह भी पढ़े: क्रिकेट इतिहास के 5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने आज तक एक भी छक्का नहीं खाया
कैसा है गेट्स का रेज्युमे
साल 1974 के रेज्यूमे में बिल गेट्स का नाम विलियम एच गेट्स लिखा है और ये उस समय का है जब वह हार्वर्ड कॉलेज (Harvard University) में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे. बिल गेट्स के रेज्यूमे में ऑपरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंपाइलर कंस्ट्रक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स (Computer Graphics) जैसे कोर्स मेंशन किए गए हैं.
यह भी पढ़े: बुजुर्ग अपनाएं Post Office की ये धांसू स्कीम, मिलेगा बैंक से ज्यादा रिटर्न!
इसके अलावा उन्हें FORTRAN, COBOL, ALGOL, BASIC, आदि जैसी सभी प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में अनुभव होना बताया गया है. 1973 में टीआरडब्ल्यू सिस्टम्स ग्रुप के साथ सिस्टम प्रोग्रामर के रूप में उन्होंने काम किया हुआ है. बिल गेट्स ने साल 1972 में लेकसाइड स्कूल, सिएटल में कॉन्ट्रैक्ट पर को-लीडर और को-पार्टनर के तौर पर भी काम किया है.
यह भी पढ़े: फोटो में मासूम दिख रही ये बच्ची आज है बेहद बोल्ड एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर बिल गेट्स का रेज्युमे खूब वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे है. लोगों ने बिल गेट्स को अपना रिज्यूम शेयर करने के लिए धन्यवाद कहा. एक यूजर ने लिखा कि किसी व्यक्ति को अपने पुराने रेज्यूमे को जरूर रखना चाहिए ताकि वह भविष्य में जब आगे बढ़े, तो उसे याद रहे कि उसने क्या किया था.