लो बजट (Low Budget) में अपनी सेहत का ख्याल रखना इतना मुश्किल भी नहीं है. ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप कम बजट (Low Budget) में खुद को स्वस्थ (Healthy) रख सकती हैं. जब सेहत पर ध्यान देने की बात आती है तो लोग कई सारी चीज़ें करते हैं, जैसे महंगे डाइट प्लान (Diet Plan) फॉलो करना, जिम मेंबरशिप लेना, फिटनेस बैंड का इस्तेमाल करना या पर्सनल ट्रेनर हायर करना आदि. मगर इन सब चीजों के बिना भी एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पोषक तत्वों का खजाना है मखाना, रोज सुबह खाली पेट सेवन से मिलेंगे ये 7 चमत्कारी फायदे

जानें आसान तरीके

1.शाकाहारी बनने की कोशिश करें

शाकाहारी भोजन सस्ता आता है और पोषण से भरपूर होता है, इसलिए मीटलेस मील प्लान करें या आहार में मांसाहारी भोजन हफ्ते में सिर्फ एक बार शामिल करें. इससे आपके पैसे भी बचेंगे और पोषण की मात्रा में भी कमी नहीं आएगी. मांसाहारी पोशक तत्वों को शाकाहारी पोशक तत्वों से पूरा करने की कोशिश करें. यहां तक कि वज़न भी घटाया जा सकता है.

2.घर पर अपना खाना पकाएं

यदि आप अपनी डाइट मील्स बाहर से बनवा रही हैं तो इन्हें घर पर खुद बनाएं, यह सस्ता पड़ेगा और आपको मज़ा भी आयेगा. खुद के लिए ताज़ा खाना पकाने से अच्छा और कुछ नहीं है. इसके अलावा बाहर का खाना न खाएं, सलाद भी नहीं अपना फेवरिट बाहर मिलने वाला हेल्दी सलाद खुद घर बनाएं. यह ज़्यादा टेस्टी लगेगा और बजट फ्रेंडली भी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: इम्यूनिटी बूस्टर सेब का मुरब्बा बनाने में लगते हैं सिर्फ 10 मिनट, जानें रेसिपी

3. महंगे ब्रांड के बाजाय सस्ते ब्रांड से खरीदें

यदि आप सब्जियां मॉल से खरीदती हैं, तो लोकल सब्जी की ठेलों और मंडी से खरीदें. वास्तव में यहां ज़्यादा फ्रेश चीज़ें आपको मिलेंगी, जो सस्ती भी होंगी. आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकती हैं. ऑनलाइन विक्रेता कभी-कभी सुपरमार्केट की तुलना में 50% तक सस्ता स्वस्थ खाद्य पदार्थ पेश करते हैं और उन्हें आपके घर तक पहुंचाते हैं.

4. अपनी मील्स को प्लान करें

अपने लिए एक मील प्लान बनाना बहुत ज़रूरी है कि आप आज और आने वाले हफ्तों में क्या खाएंगी. मील प्लान बनाने से आपको सब्जियां और फल खरीदने में आसानी होगी और बिना किसी कन्फ़्युजन के आप बजट के अनुसार ख़रीदारी कर पाएंगी.

यह भी पढ़ें: जैतून का तेल कई मायनों में है फायदेमंद, त्वचा से हड्डियाों का रामबाण इलाज