कोरोना महामारी के बाद से ही स्कूल (School), कॉलेज (College) से लेकर ऑफिस (Office) तक के काम ऑनलाइन लैपटॉप (Laptop) के माध्यम से ही किए जा रहे हैं. लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय कई बार ऐसा होता है कि आपका लैपटॉप अचानक हैंग करने लग जाता है या फिर ऐप्स और वेब पेज चलो चलने लगते हैं. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको दो ऐसी धमाकेदार ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने लैपटॉप की स्पीड चुटकियों में बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है Tata NEU? सुपर ऐप्स कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

लैपटॉप को चार्ज करते समय रखें इस बात का ध्यान

आपको हमेशा लैपटॉप (Laptop) को उसी चार्जर से चार्ज करना चाहिए जो लैपटॉप खरीदते समय उसके साथ दिया गया था. अगर आपका चार्जर खराब हो गया है या ठीक से नहीं चल रहा है तो नया चार्जर केवल आधिकारिक स्टोर से ही खरीदें. लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने से लैपटॉप की स्पीड बहुत हद तक कम हो जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके लैपटॉप की स्पीड बनी रहे तो लैपटॉप के नकली और डुप्लीकेट चार्जर से बचकर रहें.

यह भी पढ़ें: अब Disney+ Hotstar मिलेगा बिल्कुल मुफ्त, जानें जियो, एयरटेल और VI का नया प्लान

लैपटॉप पर न करें ये काम

माना कि आपका लैपटॉप (Laptop) हर तरह के फंक्शन्स के लिए सक्षम है परंतु अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को बनाए रखना चाहते हैं तो गेमिंग करने से बचें. बता दें कि आम लैपटॉप गेमिंग के लिए नहीं बने होते हैं. वर्क लैपटॉप पहले से ही थोड़ा स्लो काम करते हैं और अगर ऐसे में आप उसमें गेमिंग करेंगे तो लैपटॉप और ज्यादा स्लो हो जाएगा. हैंगिंग की समस्या उत्पन्न होने लगेगी. ऐसे में अगर आप ठीक ढंग से काम करना चाहते हैं और समय से अपना काम खत्म करना चाहते हैं तो लैपटॉप में गेमिंग कभी न करें. इन दो आसान टिप्स को अपनाकर आप आसानी से अपने लैपटॉप की स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Chat बैकअप और Restore करने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स