दिसंबर के महीना बीतने के साथ-साथ यह साल खत्म हो रहा है और नए साल का आगमन हो रहा है अगर आप भी इस नए साल में किसी रोड पर पर जाना चाहते हैं और आपको एडवेंचर की पसंद है तो आप इन जगहों के बारे में जान सकते हैं इन 4  ऐसी खूबसूरत जगह है जिसमें पहाड़ी क्षेत्र शामिल नहीं है फिर भी इस का मजा ही अलग है. पहाड़ी क्षेत्र में इस समय जाना सेफ नहीं होगा चलिए जानते हैं इन 4 जगहों के बारे में:

यह भी पढ़ें: शादियों में दिखना चाहते हैं स्लिम? तो इन चीजों को अभी इग्नोर करना शुरू कर दें

1. दिल्ली से जयपुर:

दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए खुले जगह में जाना किसी एडवेंचर से कम नहीं होता है रोजमर्रा की जिंदगी में काम करके थक चुके लोग एक प्रीत लेना चाह रहे हैं उनके लिए दिल्ली से जयपुर की रोड-ट्रिप बेस्ट है रोड वेस्ट रहेगी दिल्ली से सिर्फ 6 घंटे की दूरी पर यह रोड-ट्रिप आपको इतिहास और जादू से भरे शहर में लेकर जाती है जयपुर तक ड्राइवर अच्छा और कुल मिलाकर यह अच्छी साबित होती है आप दिल्ली से जयपुर वीकेंड पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है 500 का पुराना नोट, तो आप भी हो सकते हैं मालामाल

2. बेंगलुरु से कुर्ग:

बेंगलुरु किसी का भी दिल जीत सकता है. यहां का मौसम और यहां की वाइफ बेहद ही खूबसूरत है बात करें कुर्ग की तो यह बैंगलोर से भी दो कदम आगे है. यहां का प्राकृतिक नजारा बेहद ही लाजवाब है. बेंगलुरु से कुर्ग तक का रास्ता 7 घंटे का है या रास्ता बेहद ही खूबसूरत है जिससे आपकी रोड-ट्रिप का मजा दोगुना हो जाता है.

3. मुंबई से गोवा:

देश में प्रतिष्ठित रोड-ट्रिप में से एक है मुंबई से गोवा की रोड-ट्रिप हैं. आपकी लिस्ट में यह ट्रिप सबसे ऊपर होनी चाहिए. दिसंबर में यहां का मौसम बिल्कुल परफेक्ट होता है और आप यहां साल के अंत में एक्साइटमेंट महसूस कर सकते हैं. अपके इस ट्रिप में लगभग 13 घंटे लगते हैं.

यह भी पढ़ें: साबुन-सर्फ डालते ही क्यों लाल हो जाती है पीली हल्दी? जानें रोचक जानकारी

4. विशाखापट्टनम से अराकू घाटी:

हैरान कर देने वाली अराकू घाटी पर सड़क यात्रा आपको हमेशा याद रहेगा. अराकू घाटी दक्षिण भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. और विजाग से यहां की रोड-ट्रिप बेहद खास साबित हो सकती है. रोड-ट्रिप की शुरुआत सुबह जल्दी करें ताकि ड्राइव करते वक्त आप उगते सूरज को देख सके. यहां पहुंचने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है.