. New Delhi, Delhi, India
दांतों के पीलेपन से हैं परेशान? तो मूली करेगा इसका समाधान, जानें कैसे?
मूली से दूर करें दांतों का पीलापन. (फोटो साभार: Unsplash)
- बहुत से लोग पीले दांतों के कारण परेशान रहते हैं.
- लोगों की इस वजह से मुस्कुराहट खत्म हो जाती है.
- मगर मूली आपकी ये समस्या दूर कर सकती है.
मुस्कान चेहरे के लिए सबसे जरूरी चीज होती है. चेहरे में आधी खूबसूरती तो दांतों से ही होती है और अगर दांत चमकदार होते हैं तो ये लोगों को आपकी ओर अट्रैक्ट करते हैं. दांतों से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं जो अक्सर लोगों को परेशान करती हैं. कई बार दूषित पानी और तंबाकी खाने के कारण दांतों में पीलापन और कैबिटी की समस्या ज्यादा होने लगती है. इस वजह से आपको लेकर दूसरों के ऊपर निगेटिविटी दिखने लगती है.
दांतों के इस पीलेपन को मूली दूर सकती है, अब आप कहेंगे ये कैसे संभव है तो बता दें कि मूली बहुत तरह से फायदेमंद होती है बस उसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए.
यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए मशरूम का सेवन बहुत जरूरी, अभी जानिए चमत्कारी फायदे
मूली से कैसे दूर होगा दांतों का पीलान?
वैसे तो मूली का इस्तेमाल लोग खाने के रूप में करते हैं मगर यहां हम आपको पीलेपन को दूर करने की बात बताएंगे. दांतों से जुड़ी समस्याओं में मूली बहुत फायदेमंद होती है. अगर आप भी इस पीलेपन के शिकार हो चुके हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए मूली का इस्तेमाल करें. आयुर्वेद में मूली को कई समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयोग में लिया जाता है. दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए मूली को छोटे टुकड़ों में काटें और इन टुकडों को दांत पर कुछ देर तक रगड़ें. ऐसा आप कुछ दिनों तक करें इससे फायदा आप खुद देखेंगे.
यह भी पढ़ें: अधिक केले खाने से हो सकते हैं ये साइड इफेक्ट्स, आज ही बनाएं इससे दूरी
इस तरह भी रखें दांतों को हेल्दी
1. ब्रश करते समय दांतों को अच्छी तरह और आराम से साफ करना चाहिए. ऊपर और नीचे के दांतों को ब्रश करते समय कम से कम 1-1 मिनट लें.
2. टंग क्लीनर का इस्तेमाल हर दिन अच्छे से करें.
3. रात के खाने के बाद सोने से पहले भी एक बार ब्रश जरूर करें.
4. ब्रश करते समय इस बात का ध्यान रहे कि खाने का टुकड़ा दांत में रह ना जाए.
5. कुछ भी खाने के बाद कुल्ला अच्छे से करें.
यह भी पढ़ें: जानें किन बीमारियो में आलू का सेवन हो सकता है खतरनाक, जिंदगी से न करें खिलवाड़
डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.