कई बार हमे बहुत देर रात तक नींद नहीं आती है.
लाख कोशिश करने के बावजूद भी हम सो नहीं पाते हैं. रात भर करवट इधर से उधर पलटते
रहते हैं. कभी कभार ऐसा होना तो चल जाता है, लेकिन अगर रोजाना आपके साथ ऐसा ही हो
रहा है तो फिर यह चिंता  का विषय है. इसकी
वजह अनिद्रा की शिकायत हो सकती है. ऐसा होने पर आप शारीरिक व मानसिक दोनों ही रूप
से प्रभावित होते हैं. लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर आप इस अनिद्रा की समस्या से
छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप भी अनिद्रा की समस्या से
परेशान हैं, तो आपको इससे निजात पाने के लिए क्या क्या करना होगा.

यह भी पढ़ें:सुकून भरी नींद के लिए डाइट में शामिल करें ये विटामिन, Insomnia से मिलेगा छुटकारा

नींद का समय निर्धारित करें

समय पर नींद आने के लिए आपको नींद आने का उचित
समय निर्धारित करना जरूरी है. ऐसे में इंसान के सोने का कोई फिक्स समय नहीं होता
है. उसे लगता है थोड़ी देर में सो जाएंगे ऐसा कहते कहते वह देर रात तक जागता रहता
है. इसलिए आपको एक निश्चित समय पर बेड पर पहुंच जाना है और आपको सोने का प्रयास
करना है. याद रखें दिन में सोने से बचना चाहिए वरना रात में नींद आने में दिक्कत
होना लाजमी है.

यह भी पढ़ें:दोपहर में नींद लेने की आदत हो सकती है खतरनाक!

रात में हल्का भोजन करें

रात में अगर आप समय पर अच्छी नींद लेना चाहते
हैं. तो इसके लिए आपकी डाइट का भी अच्छा होना बहुत जरूरी है. डिनर में बहुत हैवी
डाइट नहीं लेनी चाहिए. हल्का भोजन लेकर थोड़ी देर वॉक करना चाहिए. इससे आपका खाना
भी अच्छे से पच जाएगा और आपको नींद लेने में भी हेल्प मिलेगी.

यह भी पढ़ें:कोरोना के बाद नहीं आ रही है ठीक से नींद? तो करें ये उपाय

तनावमुक्त रहना है जरूरी

जब भी आप बेड पर सोने के लिए जाएं, तो हमेशा तनावमुक्त
रहना चाहिए. किसी चीज के बारे में बिल्कुल भी तनाव न लें. वरना ऐसे में नींद आना
बहुत मुश्किल है. वहीं अगर आप बिल्कुल रिलैक्स होकर बेड पर जाते हैं तो आपको बहुत
जल्दी और अच्छी नींद आ जाएगी.

यह भी पढ़ें:Body Relief Tips: किस उम्र के लोगों को कितने घंटे सोना चाहिए? जानें

डिस्टर्बिंग एलिमेंट्स से बना लें दूरी

जब रात में आप सोने के लिए जा रहे हैं तो आपको
किसी भी प्रकार के डिस्टर्बिंग एलिमेंट्स से दूर रहना होगा. वरना नींद समय पर नहीं
आएगी. बल्कि सोने से करीब एक दो घंटा पहले ही टीवी, रेडियो, लैपटॉप और मोबाइल जैसी
चीजों से आपको दूरी बना लेनी है. ताकि जैसे ही आप बेड पर जाएं आपको अच्छी सी नींद
आ सके.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.