मॉनसून में बालों का झड़ना (Hair Fall) बेहद आम समस्या है. बारिश का एसिडिक पानी बालों के लिए अच्छा साबित नहीं होता जिससे अक्सर बालों को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा बरसात के मौसम में हयूमीडिटी (Humidity) भी आम हो जाती है जिससे बालों में चिपचिपाहट, फंगल इन्फेक्शन, खुजली और फ्रिजीनेस बढ़ जाती है. अधिकतर लोगों के बाल मॉनसून में ज्यादा टूटने लगते हैं और वह परेशान हो जाते हैं कि आखिर इन्हें टूटने से कैसे रोकें. तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे तेल के बारे में, जिन्हें लगाने से आपके बाल घने और मजबूत रहेंगे.

यह भी पढ़ें: सरकार ने बदले बूस्टर डोज के नियम, अब 9 की जगह इतने महीनों बाद लगेगा टीका

नारियल का तेल देगा फायदा

नारियल का तेल स्कैल्प (Scalp) में ब्लड फ्लो को बेहतर करता है. इस तेल में एंटीओक्सीडेंट्स, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो इसे मॉनसून के लिए एक परफेक्ट ऑयल बनाते हैं. साथ ही, विटामिन ए और विटामिन ई (Vitamin E) होने के चलते नारियल का तेल मॉनसून में बालों का पूरा ख्याल रखता है. इसे रातभर लगाकर रखें और सुबह धो लें. बालों में वॉल्यूम लाने का भी यह अच्छा तरीका है.

यह भी पढ़ें: रात के खाने में कभी न करें इन चीजों का सेवन, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर

टी ट्री ऑयल है लाभकारी

बरसात के मौसम (Monsoon) में बालों का झड़ना रोकने में टी ट्री ऑयल भी मदद करता है. आप टी ट्री ऑयल को बालों में हल्की मसाज करते हुए लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वैसे तो मखाना है गुणों का खजाना, लेकिन ज्यादा खाएंगे तो पड़ जाएंगे लेने के देने

भृंगराज और प्याज का तेल

बालों का झड़ना रोकने के लिए ये तेल बेहद असरदार हैं. इन दोनों ही तेलों से हेयर फोलिकल्स को पोषण मिलता है और स्कैल्प से किसी भी तरह की गंदगी निकल जाती है. बालों को बढ़ने में मदद करने वाले इस तेल को मॉनसून में लगाना अच्छा साबित होता है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.