World Sleep Day Funny Quotes in Hindi: अगर किसी को अच्छी सेहत चाहिए तो हर दिन 6 से 7 घंटे जरूर सोएं. सोने से बॉडी के कुछ पार्ट्स को आराम मिलता है और आपके माइंड का कुछ हिस्सा भी थोड़े समय के लिए आराम कर लेता है. जितना जरूरी जीवन में काम है उतना ही जरूरी थोड़ा बहुत आराम भी है. 17 मार्च के दिन दुनियाभर में वर्ल्ड स्लीप डे मनाते हैं क्योंकि जो लोग प्रोपर नींद नहीं लेते हैं इस दिन उन लोगों को जागरुक किया जाता है. कुछ लोग नियमित समय से ज्यादा सो लेते हैं तो उन्हें Good Morning के साथ ये Funny Quotes भी भेजें, उनका दिन बन जाएगा.
यह भी पढ़ें: World Sleep Day 2023 Quotes in Hindi: रात में जागने वालों को भेजें ये 10 शायरियां, इस दिन की दें शुभकामनाएं
ज्यादा सोने वालों को भेजें फनी कोट्स (World Sleep Day Funny Quotes in Hindi)
1. मां क्यों नहीं समझती?
मेरे प्यार का नाम शोना नहीं सोना है,
मतलब मुझे अपनी नींद से बहुत प्यार है..
हैप्पी स्लीप डे मेरे दोस्तों
2. किसी और से धोखा खाने से अच्छा है
मोमोज और गोलगप्पे खाएं और सो जाएं..
हैप्पी स्लीप डे माई फ्रेंड्स
3. नींद बहुत कीमती चीज होती है
इसलिए ही इसे लोग ‘सोना’ कहते हैं
Happy Sleep Day
4. दोस्ती बुरी हो तो उसे मत होने दो
अगर हो गई है तो उसे मत खोने दो
और अगर दोस्त बहुत प्यारा हो..
तो उसे चैन की नींद मत सोने दो
हैप्पी स्लीप डे यारों
5. नींद तो बचपन में आती थी
अब तो मोबाइल को रेस्ट
देने के लिए सो जाता हूं
हैप्पी स्लीप डे
यह भी पढ़ें: Bollywood में सुपरहिट फिल्म देने के बाद भी गायब हो गए ये एक्टर और एक्ट्रेस
6. नींद के पीछे मत भागो
बस कुछ किताबों को खोल लो
फिर देखो नींद झक मारकर
आपके पीछे आएगी
Happy Sleep Day
7. नींद नहीं आती रात में
चैन नहीं मिलता दिन में
मैंने पूछा रब से क्या यही प्यार है
तो रब ने कहा प्यार-व्यार नहीं
सबका गर्मी में यही हाल है
Happy Sleep Day
8. इतिहास गवाब है कि अलार्म बंद करने के बाद
जितनी अच्छी नींद आती है उतनी रातभर नहीं आती
हैप्पी स्लीप डे
9. हलवा पूरी होती है, भेल पूरी होती है
खीर पूरी होती है, पानी पूरी होती है
बस मेरी नींद पूरी नहीं होती है
हैप्पी स्लीप डे
10. कहते हैं कब्र में सुकून की नींद आती है
अजीब बात है कि ये बात जिंदा लोग कहते हैं
हैप्पी स्लीप डे
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्री की अष्टमी और नवमी पूजा की तारीख, शुभ मुहूर्त अभी नोट कर लें