World Elephant Day 2022: ‘वर्ल्ड एलिफेंट डे’ यानी विश्व हाथी दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. एलिफेंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन और फिल्म निर्माताओं पेट्रीसिया सिम्स और माइकल क्लार्क द्वारा साल 2011 में इस दिवस को मनाने का फैसला किया गया.

ऐसे हुई दिन मनाने की प्रथा

सिम्स और एलिफेंट की इंट्रोडक्शन फाउंडेशन द्वारा साल 2011 में इसकी पहल की गई थी लेकिन ऑफिशियली 12 अगस्त, 2012 को इसे मनाने की घोषणा हुई थी.

यह भी पढ़ें: International Youth Day 2022: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस? जानें इसका महत्व

2017 में हुई थी गिनती

देश में 2017 में आखिरी बार हाथियों की गिनती की गई थी. 2017 में हुई हाथियों की गिनती के अनुसार भारत में 30 हजार हाथी हैं, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती जा रही है.

यह भी पढ़ें: International Youth Day 2022: जानें कब और कैसे हुई अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत

हाथी महत्वपूर्ण क्यों हैं ?

हाथी इस विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हाथी दूसरी वन्यजीव प्रजातियों के लिए जंगल और सवाना पारिस्थितिकी तंत्र को बनाये रखने में मदद करते हैं. हाथी महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र इंजीनियर हैं.

हाथी घने जंगलों में मार्ग बनाते हैं जो दूसरे जानवरो  द्वारा उपयोग किया जाता है. एक हाथी का पदचिह्न एक सूक्ष्म पारिस्थितिकी तंत्र को सक्षम कर सकता है और ये जब पानी से भर जाता है तो इसमें टैडपोल और अन्य जीव भी रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Quit India Movement: क्या था भारत छोड़ो आंदोलन? जिससे हिल गए थे  अंग्रेज

वर्तमान में देश के 14 राज्यों में लगभग 65000 वर्ग किलोमीटर में हाथियों के लिए 30 वन क्षेत्र सुरक्षित हैं. एशियाई हाथियों की वैश्विक आबादी का 60 प्रतिशत से अधिक भारत में है. परंतु हाल के वर्षों में जिस अनुपात से मानव हाथी संघर्ष की घटनाएं हुई हैं, वह अत्यंत चिंता का विषय है. हाथियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि वन विभाग, गैर सरकारी संस्थाएं एवम पर्यावरण प्रेमियों के समूह द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरूकता तथा हाथियों के पुनर्वास के लिए सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए.