World Chocolate Day 2022: प्रत्येक वर्ष 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दुनियाभर के तमाम चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक खास अवसर होता है. विश्व चॉकलेट डे (World Chocolate Day)के दिन चॉकलेट प्रेमी चॉकलेट खा कर और इसे एक-दुसरे में बांटकर मनाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चॉकलेट एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो बच्चे से लेकर बड़े हर किसी को पसंद आता है. चॉकलेट को किसी को खुश या किसी खास मौके पर दिया जा सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि विश्व चॉकलेट डे इतिहास और महत्व.

यह भी पढ़ें: वैसे तो मखाना है गुणों का खजाना, लेकिन ज्यादा खाएंगे तो पड़ जाएंगे लेने के देने

कब हुई थी ‘विश्व चॉकलेट डे’ की शुरुआत?

न्यूज़ 18 हिंदी के अनुसार, विश्व चॉकलेट डे को दुनियाभर में 7 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. ऐसा माना जाता है कि 1550 में यूरोप में चॉकलेट की शुरुआत की वर्षगांठ है. इस खास मौके पर दुनियाभर में हर उम्र के लोग चॉकलेट खाना पसंद करते हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट का एक बड़ा स्रोत है.

यह भी पढ़ें: रात के खाने में कभी न करें इन चीजों का सेवन, स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असर

चॉकलेट को खाने से ब्लड फ्लो सही होता है और हार्ट के रोगों की परेशानी भी कम होती है. लेकिन एक्सपर्ट्स की राय इससे अलग हो सकती है. आज के समय में मार्किट में कई तरह की चॉकलेट उपलब्ध है, जैसे- हॉट चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट, चॉकलेट केक और ब्राउनी चॉकलेट आदि.

यह भी पढ़ें: सुबह नाश्ते में खाएंगे ये 5 फूड्स, तो सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

विश्व चॉकलेट डे का महत्व

विश्व चॉकलेट डे पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों, रिश्तेदारों आदि को चॉकलेट देकर अपना प्रेम जताते हैं और रिश्ते को मजबूत करते हैं. इसके साथ ही इस दिन चॉकलेट के साथ कुछ खूबसूरत कविता, कोट या शायरी भी लिखकर देते हैं, जो भावनाएं वे बोलकर प्रकट नहीं कर पाते हैं. वे कविता या शायरी के जरिये से हो जाए.

यह भी पढ़ें: अखरोट खाने से कम होगा वजन, जानें सेवन का सही तरीका और इसके फायदे

इस देश के लोग खाते हैं सबसे अधिक चॉकलेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व में सबसे अधिक चॉकलेट की खपत स्विट्जरलैंड में होती है. स्विट्जरलैंड 8.8 किलोग्राम की प्रभावशाली वार्षिक प्रति इंसान खपत के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है.