World Children’s Day 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: प्रत्येक साल भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इसके अलावा हर वर्ष 20 नवंबर (World Children’s Day 2022) को विश्व बाल दिवस भी मनाया जाता है. विश्व बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास है. विश्व बाल दिवस को मनाने की शुरुआत 1954 से हुई थी. पहली बार सार्वभौमिक बाल दिवस 20 नवंबर 1954 को मनाया था. विश्व बाल दिवस के अवसर पर बच्‍चों से जुड़े कई मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Rani Laxmi Bai Jayanti 2022: झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में 10 बड़ी बातें जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1959 में बाल अधिकारों पर कन्वेंशन अपनाया था. 20 नवंबर को ही बच्चों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की वर्षगांठ होती है. इस वजह से इस खास दिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का निणर्य लिया गया. विश्व बाल दिवस को यूनिवर्सल चिल्‍ड्रेन्‍स डे भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: World Toilet Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व शौचालय दिवस? जानें इसका इतिहास

विश्व बाल दिवस के खास मौके पर बच्चों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं. आप इन मैसेज (World Children’s Day Message),कोट्स (World Children’s Day Quotes), वॉलपेपर्स (World Children’s Day Wallpaper) के जरिए बच्चों को विश्व बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

1.न रोने की वजह होती है,

ना हंसने का कोई बहाना,

ऐसा होता है बचपन,

जो मुझे खुलकर है बिताना.

विश्व बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं

2.हम हैं भारत के प्यारे बच्चे

नहीं हैं अक्ल के कच्चे

बड़ो का करते हैं सम्मान

क्योंकि दिल से होते हैं सच्चे

विश्व बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Science Day 2022: कब है विश्व विज्ञान दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

3.बालपन है खुशियों का खजाना

जो कभी फिर लौट के न आना

बड़ा कठिन है यादों से भुलाना

विश्व बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं

4.दौड़ने दो खुले मैदानों में,

इन नन्हें कदमों को

जिंदगी बहुत तेज भगाती है,

बचपन गुजर जाने के बाद

विश्व बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:  World Stroke Day 2022: क्यों मनाया जाता है विश्व स्ट्रोक दिवस? जानें

5.आओ भीगे बारिश में

उस बचपन में खो जाएं

क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में

चलो फिर से कागज की कश्ती बनाएं

विश्व बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं

6.दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे अच्छा समय

दुनिया का सबसे हसीन पल

सिर्फ बचपन में ही मिलता है

विश्व बाल दिवस 2022 की शुभकामनाएं