Winter Skin Home Remedies: सर्दी के दिनों की शुरुआत हो चुकी है. इन दिनों में धूप में बैठने का एक अलग ही आनंद है. ठंड के दिनों में धूप में बैठने से काफी राहत तो मिलती ही है. इसके साथ साथ बैठना काफी अच्छा भी लगता है. आपको बता दें कि सर्दी के दिनों में त्वचा में रूखापन (Winter Skin Problem) आने लगता है और इसके साथ ही अगर धूप में बैठ जाएं, तो त्वचा का रंग गहरा भी हो जाता है.

इन दिनों फटी और काली स्किन ऐसी नजर आती है, जैसे मैल जम गया हो. जो कि आपका इंप्रेशन खराब कर सकती है. आज हम आपको इससे बचाव करने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Phlegm in Lungs: फेफड़ों में कफ जमने पर इन उपायों को अपनाएं, समस्या होगी दूर

एलोवेरा जेल

डार्क स्किन के केस में आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन से टेनिंग दूर करने के साथ ही उसे मॉइस्चराइज करने में कारगर साबित होता है. एलोवेरा के अंदर मौजूद जेल को निकालकर डार्क स्किन पर अप्लाई करें. 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें, स्किन में निखार आना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: खुल कर मुस्कुराने में आ रही परेशानी, इन घरेलू उपायों से दूर होगी काले होठों की समस्या

हल्दी और बेसन का मिश्रण

हल्दी में तमाम तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह एक अच्छे नेचुरल ब्यूटी प्रॉडक्ट के रूप में भी काम आती है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी गहरे रंग की हो गई है, तो आपको थोड़े से बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बना लेना चाहिए. अब इस पेस्ट को अपनी डार्क स्किन पर अच्छे से अप्लाई करें और 5-10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. आपकी स्किन साफ होने लग जाएगी.

यह भी पढ़ें: इस विटामिन की कमी से हो सकता है Back Pain, आहार में जोड़े ये चीजें फिर देखें कमाल!

टमाटर का रस 

विटामिन सी से भरूपर टमाटर को त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है. टमाटर को आप काटकर या फिर कस लें और फिर स्किन पर अप्लाई कर लें. 10 मिनट के बाद आप उसे साफ पानी से धो दें. स्किन में क्लैरिटी आना शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: मच्छरों के आतंक ने आपको कर दिया है बेहाल, तो इन घरेलू नुस्खों से मिटा सकते हैं उनका नामो निशान!

आलू का रस

स्किन टेनिंग के मामले में आलू का रस भी काफी फायदेमंद होता है. इस उपाय में आपको आलू का रस निकालना पड़ता है और फिर इसे टेनिंग स्किन पर अच्छे से अप्लाई करना पड़ता है. इसके बाद आप 10-15 मिनट बाद आप इसे धो लें. आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लग जाएगा.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)