Skin Care Tips For Winter: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं. बढ़ती ठंड के साथ स्किन संबंधी समस्याएं भी शुरु होने लगती हैं. सर्दी के मौसम में रूखापन की समस्या अक्सर देखने को मिलती है. इसी वजह से इस मौसम में स्किन को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रूट्स का सेवन हमारी सेहत के लिए लाभकारी होता है. यदि हम फलों को डाइट में शामिल करते हैं तो इनका हमारी हेल्थ के अलावा स्किन पर भी असर पड़ता है. इसलिए आप फलों को स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में भी शामिल कर सकते हैं. ठंड के मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए फल स्किन के लिए अधिक लाभकारी होते हैं. इनसे नेचुरल ग्लो मिलता है. आप हफ्ते में एक बार ये ब्यूटी टिप्स जरूर ट्राई अवश्य करें. आइए हम आपको बताते हैं कमाल के ब्यूटी टिप्स.

 यह भी पढ़ें: सब्जी में नमक हो गया है तेज तो घबराएं नहीं, तुरंत अपनाएं ये 5 गजब के नुस्खे

1. मलाई और चुकंंदर

यदि आप फेस पर गुलाबी निखार पाना चाहते हैं तो इसके लिए मलाई को चुकंदर के जूस में मिक्स करके चेहरे पर लगा लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा अधिक ग्लोइंग और गाल गुलाबी होंगे.

2. शहद और गाजर

गाजर के जूस में शहद को मिलाकर फेस पर लगाने से नेचुरल निखार आता है. इसके लिए एक गाजर को घिस लें और इसको निचोड़कर जूस निकाल लें. इसके बाद इसमें आधा चम्मच शहद डालकर चेहरे पर लगा लें. थोड़ी देर पर पानी से चेहरे को धों लें.

 यह भी पढ़ें: इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं शकरकंद, लगाने पड़ सकते हैं अस्पताल के चक्कर

3. चुकंदर और कच्चा दूध

अगर आपकी त्वचा सुपर ऑयली है. तो इसके लिए आप चेहरे पर मलाई की जगह कच्चा दूध लगाएं. चुकंदर के जूस में कच्चा दूध मिक्स करके फेस पर लगा लें. इससे आपके एक्ने ठीक होने लग जाते हैं और स्किन भी ग्लोइंग बनती है.

 यह भी पढ़ें: Winter Vegetables: सर्दियों में डाइट में शामिल करें ये 4 सब्जियां, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर!

4. पपीता और एलोवेरा जेल

यदि सर्दी के मौसम में आपकी त्वचा डल दिखने लगी है. तो ऐसे में आप पपीते को मैश करके एलोवेरा जेल में मिक्स करके चेहरे पर लगा लें. इससे चेहरा अधिक खूबसूरत नजर आएगा.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधितविशेषज्ञों से सलाह लें.)