वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. दरअसल कई लोग वास्तु को नजरअंदाज कर देते है, ऐसे में घर की संपत्ति चली जाती है और व्यक्ति गरीबी की ओर चला जाता है. आज हम बात कर रहे हैं घर में लगी घड़ी की, जो हमेशा सही दिशा में होनी चाहिए और टूटी हुई नहीं होनी चाहिए.

दक्षिण दिशा में न लगाएं

वास्तु में घर की दक्षिण दिशा ठहराव मानी जाती है. इस दिशा में घड़ी लगाना प्रगति के अवसरों को धीमा कर सकता है. दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं और घर में लोग बीमार रहने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: करियर में चाहते हैं तरक्की, तो भूलकर भी न करें ये वास्तु से जुड़ी गलतियां

दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी

मान्यता है कि वास्तु शास्त्रों में दरवाजे के ठीक ऊपर घड़ी लगाने से परिवार में तनाव बढ़ने लगता है. जिसके कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कोशिश करें कि आपके घर की घड़ी दरवाजे के ऊपर न लगी हो.

किस दिशा में लगाएं घड़ी?

पश्चिम दिशा में घड़ी लगाने से घर के सदस्यों को नए अवसर की प्राप्ति होती है और उत्तर दिशा में लगाईं गई घड़ी घर को पैसों के नुकसान से बचाती है. सही समय से आगे या पीछे चलने वाली घड़ियों को भी अच्छा नहीं माना जाता है. आपको अपने घर की घड़ी का सटीक समय रखना चाहिए, वरना व्यक्ति का करियर धीमा हो जाता है.

यह भी पढ़ें: सुख-समृद्धि खत्म कर देती हैं घर से जुड़ी ये गलतियां, आज बदलें वरना होगी परेशानी

बंद घड़ी क्यों नहीं लगानी चाहिए?

आपने अक्सर सुना होगा कि बंद घड़ी घर में नहीं लगानी चाहिए. घर में बंद घड़ी रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है. इसके अलावा, घर की घड़ियों पर धूल मिट्टी नहीं होनी चाहिए, ऐसे में आप दुर्भाग्य के शिकार बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर कर सकते हैं ये वास्तु उपाय, आप भी जानें

कैसी लगानी चाहिए घड़ी?

घर में हरे या ऑरेंज रंग की और दुकान में काले या डार्क नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. घर के हॉल में चौकोर व बेडरूम में गोल घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां, बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)