आज के समय में अधिकतर लोग शराब का सेवन करते है और उनको इसकी लत लग जाती है. कुछ ऐसे लोग होते है जो शराब पीने के बाद भी अपना होश नहीं गंवाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो शराब को पीते के साथ ही ‘आनंद लोक’ में पहुंच जाते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बंदर के खाए फलों में शराब की करीब 2 फीसदी मात्रा मौजूद रहती है. बंदर ऐसे फलों के बारे में पता लेते है, जो पक कर थोड़ा सड़ गए हों. इस जब्त की पुष्टि एक नई स्टडी में हुई है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्विमिंग पूल समेत बनी है कई चीजें, जानें खासियत

ये स्टडी Royal Society Open Science के जरनल में प्रकाशित की गई है. बर्कली के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के बायोलॉजिस्ट रॉबर्ट डुडले पिछले 25 वर्षों से इंसानों में शराब के प्यार को लेकर रिसर्च कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में 2014 में एक किताब (The Drunken Monkey: Why We Drink and Abuse Alcohol) लिखी.

इस किताब में उन्होंने इशारा किया गया है कि शराब के प्रति इंसानों का प्यार बंदरों और लंगूरों की देन है. शराब की महक के कारण लंगूर और बंदर खाने के लिए फलों के पकने का इंतजार करते हैं. उस हद तक कि फलों में उन्हें शराब के अंश मिले.

यह भी पढ़ें: पाताल लोक देखा है? जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसे गांव में कैसे रहते हैं लोग

शराब के प्यार को जानने के लिए अब लोगों में एक नई स्टडी की गई है. जो कि ‘ड्रंकन मंकी’ हाइपोथेसिस को सपोर्ट करती है. बता दें कि इस स्टडी को यूनिवर्सिटी ऑफ के बायोलॉजिस्टों ने किया है. स्टडी में देखा गया है कि पनामा में पाए जाने वाले ब्लैक-हैंडेड स्पाइडर मंकी के खाए हुए फलों और उनके पेशाब के सैंपल को एकत्रित किए गए है.

यह भी पढ़ें: Breast Milk से ज्वैलरी बनाकर हो रही है करोड़ों की कमाई, आप भी जानें तरीका

स्टडी में पाया गया है कि बंदर जोबो के थोड़े सड़े हुए फलों सूसन करना पसंद करते है. इसमें 1 से 2 प्रतिशत के बीच शराब की मात्रा थी. जो कि नेचुरल फर्मेंटेशन से ही आ गई थी. ये मात्रा लो-अल्कोहल बीयर के इतनी ही होती है. साथ ही बंदरों के पेशाब में अल्कोहल के अंश प्राप्त हुए है. इसमें ये रिजल्ट निकल कर सामने आया है कि वो शराब का प्रयोग एनर्जी के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें: एक दुनिया ऐसी जहां चलता है समय का उल्टा पहिया? वैज्ञानिक भी हैरान

रिसर्च में शामिल क्रिस्टीना कैम्पबेल ने बताया है कि पहली बार हमने ये साबित किया है कि इंसान की तरह बंदर, अल्कोहल वाले फल खाते हैं. ये सिर्फ पहली है. इस पर और काम की जरूरत है. इस स्टडी का मतलब इस बारे में जानना है कि लोगों में शराब का सेवन करने की इच्छा कहीं बंदरों के शराब वाले फल खाने से तो नहीं आई.

यह भी पढ़ें: ये कीड़ा इंसान को रातों-रात बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसे