सच्चे और अच्छे दोस्तों के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता लेकिन भाग-दौड़ भरी जिंदगी में एक दिन ऐसा जरूर होना चाहिए जब हम उनके साथ पुरानी बातों को याद कर सकें. इस वजह से ही अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाना शुरू किया गया क्योंकि संडे को हम सभी कामों से आजाद होकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं. जीवन में दोस्त कोई भी हो सकता है, फिर चाहे वो मां हो, पिता हो, भाई-बहन हो, लड़का हो या लड़की हो…और दोस्तों से मिलने के लिए आपको उन्हें कोई गिफ्ट तो जरूर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022: अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाते है फ्रेंडशिप डे?

दोस्तों में लड़का या लड़की, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड, भाई या बहन, मां या पिता कोई भी दोस्त हो सकता है. दोस्तों को खुश करने के लिए आपको कुछ Gift Ideas फॉलो करने चाहिए जिसे आप उनके लिए खरीद सकें. यहां आपको किस टाइप के दोस्त को कैसा गिफ्ट देना चाहिए पूरी लिस्ट मिल जाएगी.

दोस्तों के लिए Gift Ideas की पूरी लिस्ट

बहन के लिए

1. पसंदीदा ड्रेस

2. फोटो फ्रेम

3. चॉकलेट्स

4. स्टेशनरी की चीजें

5. कॉस्मेटिक सामान

6. पेंटिंग का सामान

7. पेंडेंट

8. स्मार्टफोन

9. स्मार्ट टैब

10. गिफ्ट वाउचर

भाई के लिए

1. जूते

2. शर्ट या टी-शर्ट

3. कोटेशन वाले गिफ्ट्स

4. वॉलेट

5. पढ़ाई से रिलेटेड सामान

6. पसंदीदा कपड़े

7. स्मार्ट वॉच

8. गेमिंग फोन

9. लैपटॉप

10. म्यूजिकल स्टूमेंट

बॉयफ्रेंड के लिए

1. टी-शर्ट या दूसरे कपड़े

2. अपने साथ का फोटो फ्रेम

3. कॉफी मग या पिलो

4. परफ्यूम या रुमाल

5. मोबाइल या बाइक एसेसरीज

6. शेविंग किट या ग्रूमिंग किट

7. ट्रिप प्लान

8. मोबाइल एक्सेसरीज

9. सनग्लासेस

10. टाई

गर्लफ्रेंड के लिए

1. स्मोजी पिलो

2. स्मार्ट वॉच या हेल्थ ट्रैकर बैंड

3. ट्रेडिशनल ड्रेस या पसंदीदा ड्रेस

4. मेकअप ट्रेवेल किट

5. फेशियल किट

6. लेडीज बैग कलेक्शन

7. रूम डिफ्यूजर

8. विंड चाइम्स

9. पायल

10. कस्टमाइज नेकलेस

मां के लिए

1. किचन का कोई भी जरूरी सामान

2. शॉल या साड़ी

3. घर का कोई जरूरी सामान

4. मोबाइल या उससे जुड़ा एसेसरीज

5. ईयर फोन या ब्लूटूथ

6. गीता या रामायण 

पिता के लिए

1. ट्रिमर या शेविंग टूल्स

2. मोबाइल एसेसरीज

3. कार या बाइक एसेसरीज

4. ईयर बड या ईयर फोन

5. किसी भी तरह का गैजेट

6. फॉर्मल पैंट और शर्ट

कलीग के लिए

1. ऑफिस के लिए कॉफी मग

2. बाइक या स्कूल के लिए बेहतरीन की-चैन

3. फ्रेंडशिप बैंड

4. फॉर्मल ड्रेस

5. टिफिन बॉक्स

6. ऑफिस बैग

लड़कों के लिए

1.विंड चाइम्स

2. बार सेट

3. फोटो फ्रेम कुशन

4.पर्सनलाइज्ड फोटो गिफ्ट

5.फ्रेंडशिप बैंड और ब्रैस्लेट

6.बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर कॉफी मग

लड़की के लिए

1.वॉलेट या पर्स या बेल्ट

2.फॉर्मल शर्ट या ड्रेस

3.आर्टिफिशियल ज्वेलरी

4.ब्लूटूथ स्पीकर्स

5. फीमेल फ्रेंडशिप ब्रेसलेट

6. चॉकलेट्स और कार्ड्स