बादाम (Almond) सेहत के लिए बहुत फायदेमंद चीजों में से एक है. इस छोटी सी चीज में कई पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते हैं, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं. इसमें प्रोटीन, खनिज, विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी हरे बादाम (Green Almonds) का सेवन किया है और जानते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है? हरे बादाम में फ्लेवेनॉइड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य को दुरुस्त (Healthy) रखने में फायदेमंद हैं.

हरे बादाम के नियमित सेवन से पेट, हृदय और मांसपेशियों आदि में होने वाली समस्याओं से राहत मिलती है. आइए जानते हैं हरे बादाम के सेवन से होने वाले फायदों (Benefits Of Green Almonds) के बारे में.

यह भी पढ़ें: Kidney Stone को दूर करता है ये 3 प्रकार के जूस, जानें जरूरी बातें

इम्यूनिटी मजबूत बनाए

हरे बादाम खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है. इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और शरीर में पीएच लेवल भी बैलेंस रहता है.

डायबिटीज में फायदा

खाली पेट हरे बादाम खाने से डायबिटीज भी कंट्रोल रहता है. जो लोग इंसुलिन लेते हैं उनके लिए भी ये काफी फायदेमंद है. अचानक बढ़ने वाले ब्लड शुगर को कच्चे बादाम नियंत्रित करते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 संकेत, तुरंत सतर्क हो जाएं

खून को करता है साफ

हरे बादाम में अच्छी खासी मात्रा में एंटी-ऑकसीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर से जहरीले तत्वों को निकाल कर खून को साफ करते हैं और रक्त संचार को सुचारू बनाते हैं. इसके अलावा इसमें आयरन की भी मात्रा पाई जाती है, जो खून साफ करने में मददगार होता है.

दिल के लिए भी फायदेमंद है हरा बादाम

हरे बादाम में फ्लेवेनॉइड्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो हृदय की रक्त वाहिकाओं को क्षति पहुंचने से बचाती है. नियमित रूप से इसके सेवन से हृदय बिल्कुल स्वस्थ रहता है. ऐसे में हृदय संबंधी बीमारियों, जैसे हार्ट अटैक आदि का खतरा भी काफी कम होता है.

यह भी पढ़ें: वजन घटाने में सटीक उपाय है ये 5 फूड्स कॉम्बिनेशन, आज से शुरू करें सेवन

मेटाबोलिज्म बढ़ाए

हरे बादाम खाने से मेटाबोलिज्म स्वस्थ रहता है. इसे खाने से गैस और एसिडिटी की समस्या दूर रहती है. पेट के लिए भी बादाम फायदेमंद हैं. इसे खाने से गर्मी नहीं होती और पेट स्वस्थ रहता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में एसिडिटी का पक्का इलाज हैं ये 5 फूड आइटम्स, पेट को मिलती है ठंडक

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.