इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त व 12 अगस्त दोनों ही
तारीख को मनाया जा रहा है. इस त्योहार पर भाई बहन के अटूट प्रेम का संगम देखने को
मिलता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर अपने भाई
की सुख समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं इसके बदले भाई भी अपनी बहनों को कई तोहफे
देते हैं. अमूमन इन गिफ्ट्स में वॉच, चॉकलेट, पर्स आदि जैसी चीजें होती हैं. लेकिन
इस बार हम आपको कुछ खास तोहफों का सुझाव देने वाले हैं. जिन्हें अपनी बहन को देकर
आप उन्हें बेहद खुश कर सकते हैं और उनके साथ बहुत सारे यादगार लम्हें बना सकते
हैं. जी हां, आप इस रक्षाबंधन पर अपने भाई बहनों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
तो चलिए हम आपको भाई-बहनों के साथ घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: 12 अगस्त को इस मुहुर्त में मना लें रक्षाबंधन, वरना लग जाएगी प्रतिपदा

भाई बहन के साथ लें राजसी ठाठ-बाट के मजे

भाई बहनों के साथ घूमने के लिए आप कुछ रॉयल
प्लेसेस का चुनाव कर सकते हैं. प्राचीन राजमहलों, किलों और शानदार इमारतों को
घूमना और वहां से जुड़ी शानदार कहानियों के बारे में जानना बहुत ही शानदार अनुभव
होता है. ऐसे में वहां पर आप अपने भाई बहनों के साथ शानदार फोटोज़ खिंचवाकर जीवन
भर उन यादों को संजो कर रख सकते हैं. ऐसी जगहों पर घूमने के लिए आप राजस्थान के
अलग-अलग शहरों जैसे, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, पुष्कर,
जोधपुर
जैसी जगहों का चयन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan की छुट्टि के साथ बंद हुए बैंक, कुल इतने दिन काम रहेगा ठप्प!

पहाड़ों पर करें जन्नत सा अनुभव

अपने भाई बहनों के साथ घूमने के लिए आप हिल
स्टेशन्स का चुनाव भी कर सकते हैं. मॉनसून के सीजन में आपको यहां के नजारे किसी
जन्नत से कम नहीं लगेंगे. यहां की प्राकृतिक छटाओं में आप अपने भाई बहनों के साथ
खूब सारा एन्जॉय कर सकते हैं. ऐसे में कुछ खास जगहों की बात करें तो कुल्लू, मनाली,
मसूरी, ऊंटी, गुलमर्ग, ऑली और शिमला जैसी जगह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022: राखी के दिन करें ये 3 उपाय, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

समंदर किनारे करें चिल आउट

समंदर के बीच पर शाम बिताना एक बहुत ही शानदार
अनुभव है और ऐसे में जब आपके भाई बहन आपके साथ हों, तो यह अनुभव और भी ज्यादा
जबरदस्त हो जाता है. अगर आप ऐसी किसी जगह पर जाना चाहते हैं तो ऐसे में गोवा, पुड्डुचेरी, केरल का चयन कर सकते हैं. यहां पर अपने
भाई बहनों के साथ शाम बिताने के साथ साथ आप काफी अच्छी यादें भी बना सकते हैं.