यूक्रेन के बूचा शहर में हुए कथित नरसंहार के बाद अमेरिका ने रूस पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका ने इस बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परिवार को निशाना बनाया है. व्लादिमीर पुतिन की दो वयस्क बेटियों (मारिया वोरोन्तसोवो और कैटरीना तिखोनोवा) के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया है. इसके चलते अमेरिका में मौजूद उनकी संपत्ति को फ्रीज किया जा सकता है. अमेरिका का मानना है कि पुतिन अपनी संपत्ति अपने परिवार के नाम पर छिपा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने पुतिन की बेटियों पर प्रतिबंधों का ऐलान करते हुआ कहा कि कैटरीना तिखोनोवा एक टेक एक्जीक्यूटिव हैं, जो रूसी सरकार और वहां की डिफेंस से जुड़ी हुईं हैं. पुतिन की बड़ी बेटी मारिया सरकारी फंडिंग से चलने वाले प्रोग्राम चलाती हैं. इन्हें क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति भवन) से जेनेटिक्स रिसर्च के लिए अरबों डॉलर की साहयता मिलती है.

कैटरीना तिखोनोवा एक टेक एक्जीक्यूटिव हैं

यह भी पढ़ें: Ukrain की एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova हैं काफी ग्लैमर्स, कर चुकी हैं ‘गंदी बात’ में काम

पुतिन की बेटियों पर क्या है आरोप?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका का कहना है कि हमारे पास ये मानने की वजह है कि पुतिन और उनके कई साथी और कुलीन वर्ग, अपनी संपत्ति छुपाते हैं. एक अधिकारी ने कहा है कि हम मानते हैं कि पुतिन की कई संपत्ति परिवार के सदस्यों के पास छिपी हुई है. इसी वजह से हम उन्हें निशाना बना रहे है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Elizaveta Vladimirovna? व्लादिमीर पुतिन की सीक्रेट बेटी

कौन हैं पुतिन की दोनों बेटियां?

व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बनने से सोवियत संघ की जासूसी एजेंसी KGB में जासूस थे.उन्होंने वर्ष 1983 में ल्यूडमिला से शादी की थी. जानकारी के लिए बता दें कि इनकी दो बेटियां हुईं. बड़ी बेटी का जन्म 1985 में हुआ. उसके एक साल बाद 1986 में कैटरीना का जन्म हुआ. पुतिन करीब 30 साल तक साथ रहने के बाद पुतिन ने 2013 में ल्यूडमिला से अलग हो गए. उस दौरान पुतिन ने बताया कि ये हम दोनों का निर्णय था.

यह भी पढ़ें: Vladimir Putin ही नहीं उनकी लव लाइफ भी है दिलचस्प, अफेयर की लिस्ट देख लीजिए

क्या करती हैं पुतिन की बेटियां?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बड़ी बेटी मारिया ने सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी (St. Petersburg University) से बायोलॉजी और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है. वह अब मारिया जेनेटिक्स रिसर्च का काम संभालती हैं.

मारिया जेनेटिक्स रिसर्च का काम संभालती हैं.

पुतिन की छोटी बेटी कैटरीना आम लोगों के बीच में अधिक रहतीं हैं.कैटरीना रॉक एन रोल डांसर हैं. उनका का एक यूट्यूब पर एक चैनल भी था. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर मैथमैटिकल में डिप्टी डायरेक्टर हैं. 

यह भी पढ़ें: Volodymyr Zelenskyy ने यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले किया है रूसी फिल्मों में काम, ये है सबूत