Vitamin E Health Benefits: विटामिन-ई का सेवन हमारे शरीर के लिए अच्छा माना जाता है. ये एक ऐसा पोषक तत्व है जो फैट में घुलनशील होता है. विटामिन-ई की प्राप्ति डेली डाइट में होने वाले कई फैट रिच फूड्स से कर सकते हैं. बता दें कि वेजिटेबल ऑयल्स, मांस, चिकन, अंडा और कुछ विशेष फलों में विटामिन-ई पाया जाता है. शरीर के विभिन्न अंगों के सुचारू ढंग से काम करने के लिए विटामिन-ई की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

वहीं, विटामिन-सी की ही तरह विटामिन-ई भी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है. शरीर में विटामिन-ई की कमी होने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि विटामिन-ई हमारे शरीर के लिए क्यों महत्वपूर्ण पोषक तत्व माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: गुड़ के साथ घी खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, कई बीमारियां दूर होंगी

1. कमजोरी दूर करने में कारगर

कुछ स्टडीज से पता चलता है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शरीर में विटामिन-ई की कमी होने से बच्चा भी कमजोर हो सकता है. विटामिन-ई की पर्याप्त मात्रा के साथ शरीर में रेड ब्लड सेल्स का निर्माण बेहतर तरीके से हो सकता है. इसकी वजह से कमजोरी, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है.

2. त्वचा को रखता है यंग और हेल्दी

विटामिन-ई एंटी एजिंग तत्व है जो व्यक्ति की त्वचा को लंबे समय तक जवां दिखने में सहायता करता है. बता दें कि पर्याप्त मात्रा में विटामिन-ई मिलने से त्वचा की कसावट बनी रहती है. इसकी मदद से आप चेहरे पर दिखने वाली बढ़ती उम्र की निशानियां जैसे फाइन लाइंस और झुर्रियों को काफी हद तक कम कर सकते हैं. इसके अलावा विटामिन-ई स्किन की नेचुरल नमी को बनाए रखने में भी सहायक है.

यह भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से होती है भूलने की बीमारी? जानें सेहत से जुड़ी ये जरूरी बात

3. इम्यूनिटी बना सकता है मजबूत

विटामिन-ई की सहायता से आप अपने इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत बना सकते हैं. बता दें कि विटामिन-ई के सेवन से मौसमी बीमारियों और संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है. इसके अलावा विटामिन-ई एलर्जिक रिएक्शन्स की संभावना को भी कम कर देता है.

4. स्ट्रेस को कर सकता है कम

कुछ रिसर्च से पता चलता है कि विटामिन-ई मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने में कारगर है. ये स्ट्रेस को कम करता है जिससे डिप्रेशन समेत अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा भी टाला जा सकता है. बता दें कि विटामिन-ई की कमी से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है इसलिए विटामिन-ई को अपने आहार में जरूर शामिल करें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: आज से ही डाइट में शामिल कर लें शिमला मिर्च, एक नहीं ढेरों मिलेंगे जबरदस्त फायदे