वेजिटेबल चाऊमीन रेसिपी/ चाऊमीन रेसिपी, Vegetable Chowmein Recipe in hindi: दुनिया भर में नूडल्स (Noodles) खाना बहुत पसंद किया जाता है, खासकर के एशिया में. भारत में भी नूडल्स/चाऊमीन सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फ़ास्ट फ़ूड में से एक है. हर गली-नुक्कड़ में चाऊमीन स्टॉल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. तो आइए आपको बताते हैं भारत में ठेले पर बनने वाली चाऊमीन की बेहद ही आसान रेसिपी-

यह भी पढ़ें: इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए तरबूज, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

कितने लोगों के लिए बना रहे हैं?

दो से तीन लोगों के लिए.

कितना समय लगेगा?

करीब आधा घंटा.

क्या-क्या चाहिए?

पैकेट वाले नूडल्स, एग नूडल्स भी ले सकते है. ढेर सारी सब्जियां- जैसे गाजर, शिमलामिर्च, पत्ता गोभी, मशरूम, हरा प्याज. मिर्च, लहसुन और अदरक. तेल, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर. सोया सॉस, रेड चिली और ग्रीन चिली सॉस, विनेगर, पिसी हुई चीनी.

यह भी पढ़ें: अदरक का सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगी राहत, यहां जानें इसके फायदे

पहले तैयारी कर लें

चाऊमीन बनाने के लिए चाहिए नूडल. दो पैकेट नूडल के लिए दो लीटर पानी लीजिये. पानी में दो चुटकी नमक डालकर नूडल को उबाल लीजिये. एक मीडियम शिमलामिर्च और दो प्याज लम्बे-लम्बे काट लीजिये. आधा मीडियम पत्ता गोभी, तीन-चार लहसुन की कलियां और अदरक काट कर रख लीजिये. इसके बाद सॉस तैयार करने के लिए- एक टेबल स्पून विनेगर, एक टेबल स्पून रेड चिली सॉस, एक टेबल स्पून ग्रीन चिली सॉस और इसी में एक टेबल स्पून सोया सॉस. इसी सॉस में एक टेबल स्पून पिसी हुई चीनी. इसके साथ ही एक बाउल में एक टेबल स्पून गरम मसाला, आधा टेबल स्पून रेड चिली पाउडर और नमक स्वादनुसार ले लीजिये. इस बात का ध्यान रखना है कि सोया सॉस में नमक होता है और नूडल उभालते समय भी नमक का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पेट की समस्याओं का काल है चुकंदर, जान लें इसके चमत्कारी फायदे

कैसे पकाएं-

गरम कढ़ाई में दो टेबल स्पून ऑइल. पहले प्याज डालें और इसके तुरंत बाद कटे हुए लहसुन, अदरक और मिर्च डाल दें. ध्यान रखें कि किसी भी चीज को ज्यादा नहीं पकाना है. इसके बाद शिमला मिर्च और पत्ता गोभी डाल दें. तुरंत बाद उबाली हुई चाऊमीन इसमें मिला दें. दो-तीन मिनट पकाने के बाद अब इसमें अलग निकाला हुआ मसाला और तैयार किया हुआ सॉस का कॉम्बिनेशन मिला दें. आखिरी में हरा प्याज और थोड़ा कच्चा कटा हुआ प्याज और शिमलामिर्च मिला लीजिये.

शिमलामिर्च और पत्ता गोभी के साथ आप गाजर, मशरूम, एग भी मिला सकते हैं. सभी सब्जियों को लंबा और पतला काटना है. लहसुन, अदरक और मिर्च को छोटा-छोटा काटें. चाऊमीन तेज आंच पर बनाएं.

यह भी पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है एलोवेरा की सब्जी, जानें इससे मिलने वाले फायदे