हमारे देश में कई व्रत और त्योहार होते हैं, इन्हीं में से एक है वट पूर्णिमा. इसके अलावा वट सावित्रि का व्रत भी इसी तरह होता है, लेकिन दोनों दिनों की तिथि और महत्व अलग-अलग होते हैं. दरअसल यह व्रत ज्येष्ठ के महीने में दो बार यानी अमावस्या और पूर्णिमा दोनों ही तिथियों को पड़ता है और दोनों का ही अलग महत्व है. जिस प्रकार वट सावित्री अमावस्या में बरगद की पूजा और परिक्रमा की जाती है उसी तरह वट पूर्णिमा तिथि के दिन भी बड़ी श्रद्धा भाव से पूजन करने का विधान है.

कब है वट पूर्णिमा का व्रत?

इस साल 2022 में वट सावित्री पूर्णिमा व्रत 14 जून 2022, मंगलवार को मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि आरंभ -13 जून, सोमवार को रात 9 बजकर 02 मिनट से है. पूर्णिमा तिथि समापन- 14 जून, मंगलवार को शाम 5 बजकर 21 मिनट पर है. उदया तिथि में व्रत रखने का विधान है इसलिए 14 जून के दिन ही पूजन शुभ होगा. पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 14 जून 2022, मंगलवार प्रातः 11 बजे 12.15 के बीच है. इसी समय में बरगद के पेड़ की पूजा के लिए श्रेष्ठ समय रहेगा.

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi Vrat: 10 या 11 जून, निर्जला एकादशी व्रत कब है? जानें सही तिथि

क्यों रखा जाता है वट पूर्णिमा का व्रत?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिला बरगद के पेड़ की पूजा करते पति की लंबी उम्र के साथ संतान सुख की कामना करती हैं. वट वृक्ष की शाखाओं को सावित्री का रूप माना जाता है. सावित्री ने ही कठिन तपस्या करके अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस ले आई थीं. इसके साथ ही बरगद के पेड़ को ब्रह्मा, विष्णु और महेश का रूप माना जाता है.

यह भी पढ़ें: जून 2022 में पड़ रहे व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट देखें

वट पूर्णिमा पर कैसे पूजा करें?

पूर्णिमा वट सावित्री व्रत के नियम ठीक उसी प्रकार होते हैं जो वट सावित्री व्रत के नियम हैं. पूर्णिमा व्रत में प्रातः काल उठकर स्नानादि नित्य कर्म से निवृत होकर पूजन की सामग्री लेकर निकट के बरगद वृक्ष के पास जाएं. वहां विधि –विधान से पूजन करें और 108 बार परिक्रमा करें. इस दिन आप व्रत कथा भी सुनें और पूजा समाप्त होने पर दान जरूर करें.

यह भी पढ़ें: मन चाहा वर पाने के लिए करें ये व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.