दुनिया
में तमाम तरह के पेड़ पौधे मौजूद हैं. जिन्हें घर में लगाने से गृह कलेश खत्म होते
हैं. घर का माहौल सकारात्मक होता है व घर में खुशियों के साथ साथ धन वैभव का आगमन होता
है. आजकल एक से बढ़कर एक तरह के पौधे बाजार में उपलब्ध हैं. वह देखने में खूबसूरत
तो लगते ही हैं इसके साथ ही साथ यह घर का वास्तु ठीक रखने में भी काफी असरदार
साबित होते हैं. आज हम ऐसे ही एक पौधे के विषय में बात करने वाले हैं. जिसे भगवान विष्णु का काफी प्रिय माना जाता है और इसको घर में लगाने से भगवान विष्णु की विशेष
कृपा बनी रहती है. जी हां, इस पौधे का नाम अपराजिता है. यह बेल की कैटेगरी में आता
है. तो चलिए आज हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें:रामा या श्यामा, कौन सा तुलसी का पौधा है शुभ! इस दिन लगाने से होता है लाभ

शास्त्रों
की मानें तो अपराजिता की बेल को विष्णु प्रिय व कृष्ण प्रिय बताया गया है. ऐसी
मान्यता है कि इस बेल को घर में लगाने से घर की नकारात्मकता समाप्त होने लगती है
और जैसे जैसे यह बेल बढ़ती है घर में धन धान्य की भी बढ़ोत्तरी होने लगती है.

यह भी पढ़ें:पानी में इन चीजों कोे मिलाकर करें स्नान, सारे ग्रह दोषों से मिल जाएगी निजात

अपराजिता
को लगाने का उचित समय

इस
बेल को लगाने की बात की जाए तो इसके लिए फरवरी से मार्च के बीच का समय काफी उचित
माना गया है. वहीं बरसात में भी लगाने से कई बार यह चल उठती है. इसमें बहुत
खूबसूरत सा नीले रंग का फूल निकलता है. यह बेल फूल लगने के बाद बहुत खूबसूरत लगती
है. इसका महत्व शास्त्रों में दिया गया है. अपराजिता की बेल हर किसी को घर में
लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं मनी प्लांट, जाने क्या है नियम

इस
बेल को लगाने की उचित दिशा

यह
बेल जितनी खूबसूरत है इसे लगाना भी उतना ही आसान है. इसे घर के उत्तर दिशा में
लगाना सबसे उचित माना गया है. इससे घर के लोगों में आपसी मेलजोल बढ़ता है और घर
में बरक्कत होती है. हर तरफ सकारात्मकता का माहौल हो जाता है. लेकिन ध्यान रहे इसे
भूलकर भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में न लगाएं. वरना इससे घर में तमाम समस्याओं का
आगमन होने लगता है.

नोट: यह जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है