Reduce Uric Acid in Hindi: सॉफ्ट ड्रिंक्स में अगर बहुत ज्यादा चीनी (Sugar in Soft Drinks) की मात्रा है तो शरीर में यूरिक एसिड की समस्या बढ़ जाती है. जिन लोगों को पहले से यूरिक एसिड (Uric Acid in Alcohol) की समस्या है तो उनके लिए चीनी जगह समान होती है. ऐसे लोगों को सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) का सेवन बहुत ही कम करना चाहिए. उन लोगों को एल्कोहल यानी शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कम उम्र में नहीं होना चाहते Heart Attack का शिकार, तो तुरंत छोड़ें ये 5 आदतें

एल्कोहल में प्यूरीन होता है जो शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid in Body) को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा भी अगर आपको यूरिक एसिड समय समय पर परेशान करता है तो आज ही इन चीजों से आपको दूरी बना लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: खराब Oral Health से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा, इन बातों को न करें नजरअंदाज

यूरिक एसिड को रोकने के लिए इन चीजों से दूर रहें

1. कुछ रिसर्च में ये बात सामने आई है कि बीयर में सबसे ज्यादा प्यूरीन पाया जाता है. जिसकी वजह से यूरिक एसिड की बीमारी अगर किसी को है तो उन्हें बियर या शराब से दूर रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Heart Attack के दौरान इन 5 जरूरी कामों से बच सकती है मरीज की जान

2. रेड मीट भी यूरिक एसिड को बढ़ाता है. इसमें काफी मात्रा में प्यूरीन होता है और लंबे समय तक रेड मीट का सेवन करने वालों के खून में भी गंदा पदार्थ जमा होने लगता है जो बड़ी बीमारी का खतरा भी बन सकता है.

3. अगर कोई मछली खाता है तो उन्हें भी सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि उसमें भी प्यूरीन पाया जाता है. ये यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ाते हैं जो आगे चलकर किडनी पर असर करते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Heart Attack से बचाव के लिए Aspirin 300 mg लेना सही है? जानें

4. जिन लोगों को फूलगोभी, पालक और मशरूम ज्यादा खाने की आदत है उन्हें भी इन चीजों से दूर रहना चाहिए. इसमें यूरिक एसिड की मात्रा पाई जाती है और ये नुकसान देते हैं.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.