महिला हो या पुरुष हर व्यक्ति को अपने बालों (Hair) से बहुत लगाव होता है. आजकल की बिजी लाइफस्टाइल (Lifestyle) और प्रदूषण (Pollution) के कारण लोगों के बाल काफी बेजान और रूखे सूखे (Dry) होने लग जाते हैं. ऐसे में अपने बालों को स्वस्थ और मुलायम (Healthy and Soft) बनाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है.

कई लोग बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत से महंगे प्रोडक्ट्स (Expensive Products) का इस्तेमाल करते हैं. जो बालों को वक्ती तौर पर तो चमकदार (Shiny) बना देते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स (Chemicals) से बाल समय से पहले या तो सफेद होने लग जाते हैं या फिर झड़ने लगते हैं.

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें नेचुरली शाइनी, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ेंः  कहीं आपका शैंपू ही तो नहीं कर रहा आपके बालों को डैमेज

जानें फ्रिजी बालों के लिए हेयर मास्क

1.शहद और केला फ्रिजी बालों के लिए काफी लाभकारी होता है. इसके लिए आप 4 चम्मच शहद में एक पका हुआ केला मैश कर लें. आप चाहें तो इसमें दही भी मिला सकते हैं. तैयार पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं. 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो दें. बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में दो दिन इस हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा. बाल मुलायम बनेंगे, बालों में चमक भी आएगी.

2.नारियल पानी और कच्चे दूध में बेसन मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं. इससे बालों का रूखापन दूर हो जाएगा साथ ही बालों में चमक भी आएगी.

यह भी पढ़ेंः रोजाना बादाम के तेल का इस तरह से इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग के साथ साइनस से मिलेगा निजात

3.बालों के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद है. ये बालों को पूरी नमी देने के साथ ही पोषित करने का काम भी करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बालों को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये रूसी को भी कम करने में कारगर है.

यह भी पढ़ेंः घर पर Coconut Keratin Spa Cream बनाकर डेमेज बालों को करें रिपेयर

4. दही और अंडा बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है. फ्रिजी बालों से छुटकारा पाने के लिए आप इस हेयर मास्क का उपयोग कर सकते हैं. अंडे में प्रोटीन और विटामिन अधिक होता है, साथ ही दही में विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इससे बालों को पोषण मिलता है. बाल मॉयश्चराइज होते हैं, डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलती है. इस हेयर मास्क को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसके बाद बालों को प्लास्टिक कैप से ढ़क दें. 15-20 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो दें. इससे आपके बाल शाइनी, मुलायम और खूबसूरत बनेंगे.

5. केले का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण से बालों में अच्छी तरह से मालिश कर के 20-25 मिनट बाद सिर वॉश कर लें. बाल बिल्कुल सिल्की सॉफ्ट बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें डैंड्रफ और हेयरफॉल से बचाने में कारगर है करी पत्ता, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.