दातों की सही देखभाल ना होने के कारण दांतों में दर्द की शिकायत आम समस्या बन गई है. फिर चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग अक्सर सभी को दांतो के दर्द में शिकायत रहती है. दांतों के दर्द की तकलीफ बहुत ही असहनीय होती है कभी-कभी मसूड़े और सिर के साथ-साथ कानों में भी दर्द होने लगता है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू इलाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने दांतो के दर्द से जल्दी निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: 50 से ऊपर की महिलाओं को घुटनों, पैरों और हाथों के लिए करनी चाहिए ये एक्सरसाइज

दांतों में दर्द के कारण

• सही तरीके से ब्रश ना करना दांतो के दर्द का कारण बन सकता है.

• अत्यधिक मीठा खाने से दांतों में कैविटी की शिकायत हो जाती है जिस वजह से भी दांतों में दर्द हो सकता है.

• कुछ लोगों की दांत पीसने की आदत होती है जिस वजह से भी दांतों में दर्द हो सकता है.

• शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण भी दांत कमजोर हो जाते हैं जिस वजह से दांतों में दर्द हो सकता है.

• अक्ल के दांत आने पर भी अक्सर दांतों में दर्द होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Hair Care: स्वस्थ बालों के लिए कितना जरूरी है बायोटीन? जानें डिटेल्स

दांत दर्द के घरलु उपाय

1. फिटकरी के पानी से करें कुल्ला

फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से दांत दर्द में जल्दी आराम मिलता है. थोड़े से पानी में फिटकरी डालकर उसे अच्छे से उबाल लें, अब इस पानी को हल्का ठंडा होने पर इससे कुल्ला करें. इससे दांत दर्द की शिकायत दूर होती है और अब दांत दर्द में आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी जरूरी है Vitamin B9 या Folic Acid, जानें इसके फायदे और स्रोत

2. लौंग का तेल करें इस्तेमाल

दांत दर्द में लौंग का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है. जब भी दांत दर्द की शिकायत हो तो लौंग के तेल को दांत पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें या फिर आप लौंग को दांतो के नीचे दबाने से भी दांत दर्द में आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes: 30 मिनट के अंदर ब्लड शुगर लेवल को करना है कम, तो आजमाएं ये जड़ी बूटी

3. फिटकरी और सरसों के तेल का इस्तेमाल

दांत दर्द में फिटकरी और सरसों के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सरसों का तेल और फिटकरी दोनों ही दातों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके लिए आप फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें उसमें सरसों का तेल मिलाकर दांतों पर लगाएं ऐसा करने से दांत दर्द में जल्द आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों को बनाना है हेल्दी तो उन्हें दें ये 5 तरह के सूप, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

4. अमरूद के पत्ते और हल्दी का इस्तेमाल

अमरूद के पत्ते भी दांत के दर्द में तुरंत आराम दिलाने में मददगार होते हैं. इसके लिए अमरूद के पत्ते को पीसकर उसमें हल्का हल्दी पाउडर मिलाएं और रुई की सहायता से इसे दातों पर लगाएं ऐसा करने से दांत दर्द में आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: Hair Tips: मजबूत, मुलायम और काले बाल चाहिए तो लगाएं ये चीज, मिलेंगे नेचुरल फायदे

5. लहसुन और काली मिर्च

दांत दर्द में लहसुन और काली मिर्च भी बेहद ही फायदेमंद साबित होते हैं. इसके लिए आप लहसुन की दो से तीन कलियों को लें. उसमें काली मिर्च पाउडर को मिलाकर दांतों पर लगाएं, ऐसा करने से दांत दर्द में आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: दूध के साथ आप कर रहें हैं इन चीजों का सेवन तो हाएं सावधान! अभी बना लें दूरी

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.