दांतो का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है. जरा सोचिए अगर हमारे मुंह में दांत ना हो. ना हम कुछ खा पाएंगे ना खुलके हस पाएंगे. दांत हमारी पर्सनेलिटी के साथ ही भोजन ग्रहण करने के लिए भी बेहद जरूरी है. दांतों में हुई कोई भी परेशानी हमें गंभीर चिंता में डाल देती है. अक्सर लोग सर्दी के मौसम में दांतो मे तेज झनझनाहट और दर्द की शिकायत करते हैं. इसकी वजह मसूड़ों की नसों का कमजोर होना बताया जाता है.
शुरुआत में इग्नोर करने पर बढ़ती उम्र के साथ यह दिक्कत कई और बीमारियों को न्योता दे सकती है. अगर आप भी दांतों के हिलने, दांतो मे दर्द और झनझनाहट से परेशान है तो हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़िए. क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिसके प्रयोग से आप दांतों में होने वाली समस्या से छुटकारा पा लेंगे.
यह भी पढ़ें : आटे को छानना चाहिए या नहीं? जानें कैसी रोटी आपके शरीर के लिए है फायदेमंद
लौंग
लौंग को कई घरेलू उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. दांतों के लिए भी लौंग फायदेमंद साबित होती है. लौंग में एंटी बैक्टिरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. आप लौंग का पेस्ट बना कर दांतो में लगा सकते हैं. ये पेस्ट बनाने के लिए आपको 3 से 4 लौंग लेनी है और इसे अच्छे से पीस लेना है इसके बाद जैतून के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आप दर्द वाली जगह लगाएं, आपको इससे आराम मिलेगा.
यह भी पढ़ें : Weight Loss: मालाबार इमली से तुरंत घटेगा वजन, जानिए सेवन का सही तरीका
प्याज
प्याज में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं. ये दांत में दर्द करने वाले कीटाणु का खात्मा करता है. जिस दांत में दर्द है अगर आप उसके पास वाले दांत से प्याज को चबाएंगे तो प्याज से निकलने वाला रस दर्द में आराम पहुंचाएगा.
यह भी पढ़ें : इन 5 खाद्य पदार्थों में से एक को Breakfast में जोड़ें, चुटकियों में हो जाएगा Weight Loss
हींग
हींग को खाने में स्वाद लाने के लिए विशेष तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह दांत के दर्द को रोकने में भी असरदार है. नींबू के रस में हींग मिलाकर दर्द वाली जगह लगाएं. कुछ ही मिनटों में आपको दर्द से छुटकारा मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें : एक अनार नहीं होने देगा आपको बीमार, जानें इसके 5 बेमिसाल फायदे
कालीमिर्च और नमक
कालीमिर्च और नमक के मिश्रण से भी आप दांतों का दर्द दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप पानी में काली मिर्च और नमक को मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को दर्द वाली जगह पर लगाएं. 5 मिनट के भीतर आपको दर्द में राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें : सर्दियों में अखरोट के सेवन से मिलेंगे कई स्वास्थ्य लाभ, दिल-दिमाग रहेगा तंदरुस्त
नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.