आपके चेहरे की खूबसूरती आपके मोतियों से चमकते दांत और हेल्दी-गुलाबी मसूड़े (Gums) भी बढ़ाते हैं. मसूड़ों में कीड़े लग जाने पर ये काले पड़ जाते हैं और इनमें दर्द की शिकायत होने लगती है. मसूड़े काले होने पर कई लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं. स्वस्थ मसूड़े वही कहलाते हैं, जिसमें से खून ना निकले, दांतों से मसूड़े अलग ना हों और रंग भी लाल या गुलाबी हो. कई बार मसूड़े का रंग काला या हल्का ग्रे रंग का हो जाता है. तो इसके पीछे कई वजह हो सकती है. हो सकता है मसूड़ों से संबंधित कोई रोग, जिसके कारण मसूड़े काले हो रहे हैं या फिर आपका खानपान सही नहीं होने पर भी मसूड़ों की रंगत बदल जाती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: इन 3 आदतों से बढ़ता है ब्लड प्रेशर, आज ही छोड़ें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके मसूड़ों के काले होने से दातों में पायरिया की समस्या भी हो सकती है. इसलिए मसूड़ों के कालेपन को इग्नोर न करके जल्द से जल्द दूर करना चाहिए. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से मसूड़ों के काले पन से छुटकारा पा सकते है.

यह भी पढ़ें: अंडे के साथ इन चीजों का सेवन हो सकता है जानलेवा, जानें और आज से ही छोड़ें

मसूड़े का कालापन दूर करने के उपाय

-जिस दांत का मसूड़ा काला हो गया है. उस दांत पर आप रूई की साहयता से लौंग का तेल लगाएं. लौंग का तेल लगाने से मूसड़ों में दर्द की समस्या नहीं होगी और साथ ही इसका कालापन धीरे-धीरे गायब हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें घर के ये सामान, हो जाएंगे कंगाल

-मसूड़े में कीड़ा लगने पर बहुत दर्द होता है और खाना खाने में भी परेशानी होती है. मसूड़े में कीड़ा लगने पर नीम का तेल इनपर (मसूड़े) लगाएं. अगर आप काले मसूड़े पर नीम का तेल लगाते है. तो नीम के तेल में पाए जाने वालें गुण मसूड़े को सही करने में कारगर साबित होते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में जरूर ट्राई करें रुह आफजा से बनी ये 3 चीजें, रहेंगे तरोताजा

-यदि आपके मसूड़ों का रंग काला हो रहा है तो इसके लिए आप डाइट में विटामिन डी शामिल करें. इसके अलावा आप दांतों में ब्रश करने के बाद बेकिंग सोडा से या कूल्‍हा करें। या फिर आप थोड़ा इसे मसूड़ों पर पेस्‍ट बनाकर प्रयोग करें. ये उपाय करने से मसूड़ों का कालापन धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए फायदेमंद है लौकी-चने की दाल की सब्जी, जानें 4 बड़े फायदे