आज के समय में हर दूसरे इंसान को बालों से संबंधित समस्याएं होने लगी है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि मौसम बदलने से बालों में कमजोरी सी आ जाती है. कई बार ऐसी समस्या हर मौसम में बनी रहती है. इस वजह से बाल बेजान से हो जाते हैं और बहुत पतले दिखने लगते हैं. ऐसे में अगर नारियल का तेल अगर आप अपने बालों में प्रतिदिन लगाएं तो आपके बाल मजबूत बन सकते हैं. नारियल का तेल बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और आपके बालों की समस्या भी दूर हो जाएगी. अब ये तेल कैसे लगाना है ये आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Health and Fitness Tips : देसी खांड के ऐसे फायदे सुनकर चीनी छोड़ देंगे आप, पढ़िए पूरी जानकारी

नारियल का तेल बालों में इस तरह से लगाएं

कड़ी पत्ते के साथ नारियल का तेल: मुट्ठीभर कड़ी पत्ते से आपके बाल स्वस्थ हो सकते हैं. कडी पत्ते में बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन की प्रचूर मात्रा में मौजूद होती है. वहीं इसमें मौजूद आवश्यक पोषक तत्वों में एंटीऑक्सीडेंट और अमीनों एसिड बालों को पतला होने से बचाता है. कड़ी पत्ते को धूप में सुखाएं और 100 मिलीलीटर नारियल के तेल में उबाल लें और इसके बाद इसके मिश्रण को ठंडा करके डब्बे में रख दें. अब इसे हफ्ते में 3 बार लगएं.

यह भी पढ़ें: खाने के साथ-साथ कपड़े धोने के काम आता है ये फल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

नारियल के तेल में हिबिस्कस फूल: हिबिस्कस के फूल बालों के लिए बुहत फायदेमंद होते हैं. यह फूल न सिर्फ बालों का झड़ना रोकते हैं बल्कि बालों को जल्दी सफेद भी नहीं होने देते हैं. मुठ्ठी भर हिबिस्कस फूल लें. इसके बाद उन्हे ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखा लें. इसके बाद नारियल तेल को गर्म करें और इसमें हिबिस्कस फूल की पंखुड़ियों को मिलाएं. अब इसे गर्म कर लें. वहीं इसके बाद इसे ठंडा होने पर उसे एक शीशी में डालकर रख दें और हफ्ते में 4 बार लगाएं.

डिस्क्लेमर: इस लेख को सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. इसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें.

यह भी पढें: Health Tips:क्या आप जानते हैं भोजन करने के ये 5 नियम, तुरंत पढ़ें और इसे अपनाएं