मच्छर (Mosquito) एक ऐसा जीव है, जिससे हर एक इंसान परेशान है. यह मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी फैलाते हैं. आज के समय में बाजारों में मच्छरों से निपटने के लिए कई प्रकार की दवाइयां और केमिकल उपलब्ध हैं लेकिन यह केमिकल और दवाइयां (Medicine) मच्छरों के अलावा कभी -कभी घर के लोगों को भी खतरे में डाल देती है. इसकी बजाय आप मच्छरों से निजात पाने के लिए नेचर का सहारा ले सकते हैं. इस लेख में हम आपको ऐसे 5 पौधों (Plants) के बारे में बताएंगे कि जो आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ इन मच्छरों को भी आपके घर से दूर रखेगी.

यह भी पढ़ें: घर में बगान में धनिया उगाने कैसे उगाएं? इन आसान टिप्स को करें फॉलो

1.तुलसी

भारतीय घरों में अधिकतर तुलसी का पौधा पाया जाता है. तुलसी का पौधा मच्छरों के लार्वा और अन्य दूसरे कीटों को मारने में अधिक सहायक होता है. तुलसी में तेज गंध होती है, जो मच्छर और कीड़े मकोड़े को दूर भागने का काम करती है.

2.रोजमैरी

गुल मेहंदी को रोजमैरी के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसा पौधा है, जो मच्छरों और दूसरे जीव जंतुओं को घर से दूर रखने में बहुत सहायक है. इस पौधे के फूलों की गंध तीखी होती है, जो मच्छरों के साथ-साथ अन्य पौधों पर लगने वाले कीड़ों को भी दूर रखती है.

यह भी पढ़ें: घर में बगान में धनिया उगाने कैसे उगाएं? इन आसान टिप्स को करें फॉलो

यह पौधा शुष्क और गर्म दोनों तरह के मौसम में विकसित हो सकता है. इस पौधें को आप घर में आसानी से लगा सकते हैं.

3.पुदीना

गर्मियों के मौसम में घर में लगभग हर ऐसे पदार्थ बनाए जाते हैं. जिनमे पुदीने का प्रयोग किया जाता है. पुदीने की गंध कीड़े मकोड़े और मच्छरों को दूर भगाने में सहयक होती है. इसके अलावा पुदीना एक अच्छा माउथ फ्रेशनर भी है.

यह भी पढ़ें: गार्डन में ये 5 मसाले उगाने के लिए अपनाएं आसान तरीका, अधिक होगी पैदावार

4.गेंदा

भारत में गेंदा के पौधों की कई सारी प्रजातियां पाई जाती है. इसे अंग्रेजी भाषा में मैरीगोल्ड के नाम से जाना जाता है. गेंदे के फूल अधिक पीले रंग के होते हैं. गेंदे की खुशबू और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मच्छरों को भगाने के लिए गेंदा के फूल आवश्यकता नहीं है. उसके लिए इसका पौधा ही बहुत होता है.

यह भी पढ़ें: किचन को बनाना चाहते हैं हर्बल गार्डन का ठिकाना? तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

5.लेमन ग्रास

प्रत्येक घर में लेमन ग्रास का प्रयोग उसकी सुगंध के कारण से किया जाता है. लेमन ग्रास में तीखी गंध होती है. लेमन ग्रास के पौधे का प्रयोग मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है. बता दें कि लेमन ग्रास में सिट्रोनेला नामक एक प्राकृतिक तत्व होता है ,जो मच्छरों को दूर रखता है.