दक्षिण भारत (South India) में एक ऐसा गांव (Village) है, जहां पर लोग अपने बच्‍चाें के नाम किसी फेमस मिठाई, हस्‍ती या चीज के नाम पर शौकिया तौर पर रखते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि भारत के इस गावं की अनोखी परंपरा के बारे में.

यह भी पढ़ें: सांपों से खुद को कटवाता है ये शख्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

एक दशक पहले शुरू किया था नामकरण अनुष्‍ठान

नवभारत टाइम्स न्यूज़ के अनुसार, लगभग एक दशक पहले हक्‍की पिक्‍की समुदाय के द्वारा एक खास नामकरण अनुष्‍ठान शुरू किया गया. ये उस समुदाय के कई अजीबाें गरीब रिवाजाें में से एक है. ऐसा माना जाता है कि लगभग चार दशक पहले यह जनजाति जंगलों में निवास करती थी. परन्तु वर्ष 1970 में वन विभाग की तरफ से कड़े कानून लागू किए गए, जिसके बाद सरकार ने उन्हें बैंगलुरू (Bangalore)के पास भाद्रपुर जैसे शहरी क्षेत्र शिफ्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: देश के इस मंदिर में भक्त चढ़ाते हैं पानी की बोतलें, जानें वजह

बेंगुलरू के पास भाद्रपुर गांव कॉफी, अंग्रेजी, अनिल कपूर, एलिजाबेथ, हाई कोर्ट और जैसे कई लोगों का घर है.

यहां तक कि एक गूगल भी है. मैसूर पाक की एक भाभी है, जिसका नाम बैंगलोर पाक है और जापान का एक भतीजा है, जिसका नाम हाई कोर्ट है. वन बाय टू, सुप्रीम कोर्ट और अमेरिका सबसे बढ़िया मित्र है. आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि इसमें जनता और कांग्रेस भी है.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां सिर्फ रहते हैं 30 लोग और 4 कुत्ते

पसंद के अनुसार रखते हैं नाम 

इस गांव के आदिवासियों से पूछा गया कि वे अपने बच्‍चाें के इस तरह के नाम क्‍याें रखते हैं. तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्‍हें बॉलीवुड की कुछ फेमस हस्तियां अधिक पसंद हैं. तो इसी वजह से वे उसके नाम पर अपने बच्चे का नाम रख लेते हैं और इसी तरह यदि उन्हें कोई मिठाई पसंद है. तो वे अपने बच्‍चे का नाम उस मिठाई के नाम पर रख देते हैं.

यह भी पढ़ें: देश का सबसे खतरनाक किला, ले चुका है कई जानें, रात में रुके तो समझो…

14 बोलियां बोल सकते हैं यहां के लोग 

बता दें कि इस समुदाय के लोग कम से कम 14 भाषा बोल सकतें हैं. चाहे शादी हो या उनका तलाक और नाम इस समुदाय के रिवाज और प्रथाएं बिलकुल अजीब और अलग हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.