वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप जिंदगी के दुख-दर्द से छुटकारा पा सकते है. वास्तु शास्त्र में हर चीज रखने की एक अपनी अलग जगह होती है और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो समस्याएं आने लगती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमें पर्स में बेकार की चीजें रखने से बचना चाहिए.

कटे-फटे नोट न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के अंदर कटे या फटे हुए नोट नहीं रखने चाहिए. ऐसाा करने से आप दुर्भाग्य के शिकार हो सकते हैं और लक्ष्मी जी घर से चली जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं शौचालय, होता है अपशगुन

खराब कागज न रखें

पर्स में वास्तु के मुताबिक खराब कागज भी नहीं रखने चाहिए, माना जाता है इससे आमदनी पर असर होता है. बेकार के कागर रखने से आपकी तरक्की नहीं हो पाती है.

गंदा बिल्कुल न रखें

पर्स को गंदा न करें, नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान देना चाहिए. अगर इसपर धूल-मिट्टी है या फटा हुआ है, तो इसे तुरंत बदल दें. इसके अलावा, आपको पर्स में पूजा के फूल रखने चाहिए.

यह भी पढ़ें: घोड़े की नाल का अगर इस तरह करेंगे इस्तेमाल, दूर होगी पैसों की कमी, मिलेगी तरक्की

पर्स के रंगों का ख्याल रखें

अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रही, तो पर्स का रंग काला कभी न रखें. ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है और आपकी तरक्की में रुकावटें आने लगती हैं. कोशिश करें कि आप हल्के रंग का पर्स रखें.

यह भी पढ़ें: अगर सुबह उठते ही दिख जाए सिर्फ ये 1 चीज तो खुश हो जाएं, बदल सकती है किस्मत

इस चीजों को पर्स में जरूर रखें

1. पर्स के अंदर चीजों को अरेंज करके रखें.

2. पर्स में लक्ष्मी माता (Lakshmi Maa) की एक तस्वीर रखना शुभ माना जाता है. इस तस्वीर को भी समय-समय पर बदल देना चाहिए.

3. पर्स के अंदर आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं, इसे माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है.

यह भी पढ़ें: घर में भूलकर भी न रखें ऐसे फूल, वरना जीवन में टूट पड़ेगा मुसीबतों का अंबार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.