वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. दरअसल कई लोग वास्तु को नजरअंदाज कर देते है, ऐसे में घर की संपत्ति चली जाती है और व्यक्ति गरीबी की ओर चला जाता है. कोशिश करनी चाहिए कि वास्तु का ध्यान रखें, जिससे आपका जीवन सरल और सुखद रहे. चलिए जानते हैं ऐसी ही वास्तु टिप्स के बारे में.

घर में बिखरे कपड़े

अगर साफ कपड़े नहीं पहने जाएं तो उससे भी तनाव और परेशानियां बढ़ती हैं और असहजता महसूस होती है. इसीलिए यह सुनिश्चित करें कि घर में कपड़े व्यवस्थित तरीके से रखे जाएं. अगर कपड़े फैले रहते है, तो इससे नकारात्मकता आती है.

यह भी पढ़ें: ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर कर सकते हैं ये वास्तु उपाय, आप भी जानें

जूठे बर्तन

रात को अगर आप बर्तनों को झूठा छोड़ देते हैं, तो यह आपके घर में नकारात्मकता लाता है. ज्‍योतिषशास्‍त्र में ऐसा माना गया है कि रात के वक्‍त किचन मे जूठे बर्तन छोड़ने से राहु केतु का अशुभ प्रभाव हमारे घर के ऊपर पड़ता है.

नल से पानी टपकना

कई बार बाथरूम या किचन में फिटिंग पुरानी होने या उनमें जंग लग जाने की वजह से लीकेज की समस्या हो जाती है. देखा जाता है कि थोड़ा बहुत पानी टपकने पर घर के सदस्य उस पर ध्यान नहीं देते. अगर ऐसा हो, तो घर के लोगों के बीमार रहने की समस्या बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां, बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानी

मकड़ियों का जाला

घर की सफाई नियमित रूप से नहीं होने पर देखा जाता है कि मकड़ियों के बड़े-बड़े जाले घर में बन जाते हैं. इनके कारण राहु-केतु और शनि अशांति उत्पन्न कर सकते हैं. इसलिए जालों को बिल्कुल न रहने दे. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही तरक्की? तो आजमाइए वास्तु के उपाय

घर में धूप न आना

आज के समय में स्पेस की कमी की वजह से बहुत से घरों में प्रॉपर वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं होती. अगर घर में ताजी हवा का प्रवाह ना हो तो इससे घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. घर में हवा और नेचुरल लाइट नहीं आने की वजह से मन में नेगेटिव फीलिंग्स आती हैं.

यह भी पढ़ें: घर के मंदिर से जुड़ी ये 5 गलतियां आपका जीवन बर्बाद कर सकती हैं, भूलकर भी न करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)