दुबले शरीर के कारण हम बहुत से कार्य करने में नाकाम रहते हैं. वजन घटाने के जितनी ही बड़ी समस्या वजन बढ़ाना है. पतले या दुबले लोग अक्सर अपने फ्रेंड सर्कल के बीच हसी का पात्र बन जाते हैं. शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए हमें एक्सरसाइज के साथ बेहतर डाइट लेने की भी जरूरत होती है. इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं, 4 ऐसे स्वादिष्ट और हेल्दी प्रोटीन शेक जिसको पीने से आप दुबलेपन से छुटकारा पा सकेंगें.

यह भी पढ़ें : रात को लेते हैं तेज खर्राटे? निजात पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

केला और पीनट बटर (Peanut Butter) शेक

दुबलेपन से परेशान लोगों के लिए पीनट बटर फायदेमंद साबित होता है. इस बटर को प्रोटीन के बेहद ही अच्छा स्त्रोत माना जाता है. अगर आप पीनट बटर युक्त केले के शेक का सेवन करेंगे तो इससे आपको वजन बढ़ाने ने मदद मिलेगी. यह शेक बनाने के लिए आप 1 ग्लास दूध में एक केला और 2 चम्मच पीनट बटर मिलाएं.

यह भी पढ़ें : रोजाना नियमित रूप से करें बस ये एक आसन, कई बीमारियों का मिट जाएगा नामो-निशान

डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate) और एवोकाडो (Avocado) शेक 

एवोकाडो में अच्छी मात्रा में हेल्दी फैट मौजूद होते है, जो की वजन बढ़ाने में सहायक है. अगर आप डार्क चॉकलेट और एवोकाडो का शेक पीना चाहते है तो इसके लिए आपको 1 ग्लास दूध में पका हुआ एवोकाडो और डार्क चॉकलेट को अच्छी तरह ब्लेंड करना होगा. आप चाहे तो बेहतर स्वाद के लिए इसमें केला और बादाम भी मिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इन 4 तरीकों से बच्चों को कराएं तिल का सेवन, वो कभी इस हेल्दी फूड को न नहीं करेंगे

स्ट्राबेरी (Strawberry) और केला प्रोटीन शेक

अगर आप लंबे समय से वजन बढ़ाने के लिए तरह तरह के तरीके और डाइट में बदलाव कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई फायदा नही पहुंचा है तो आप केला और स्ट्राबेरी युक्त शेक का सेवन जरूर करें. इसका सेवन करने के लिए आप 1 ग्लास दूध में एक केला और 5 या 6 स्ट्राबेरी को अच्छी तरह मिलाएं. स्वाद में बढ़ोतरी के लिए आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें : चंद्रमा के समान चमक जाएंगे पीले दांत, बस आहार में जोड़ें ये 5 बेहतरीन फल

आलमंड बटर (Almond Butter) और डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate) शेक 

आलमंड यानी बादाम विटामिन और मिनरल्स का बेहतरीन सोर्स है. बादाम हमारे शरीर का वजन बढ़ाने के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होता है. वहीं डार्क चॉकलेट हमें कैलोरी, प्रोटीन और हेल्दी फैट अच्छी मात्रा में प्रदान करता है. आलमंड बटर और डार्क चॉकलेट शेक बनाने के लिए आप एक ग्लास दूध में 2 चम्मच आलमंड बटर और अपने अनुसार डार्क चॉकलेट मिला सकते हैं. यह शेक आपको तेजी से वजन बढ़ाने में हेल्प करेगा.

यह भी पढ़ें : सिर्फ 1 केला देगा अनेक बीमारियों को मात, जानें सेवन का सही समय और तरीका

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.