एक समय था जब लोग अपने बच्चों का नाम फिल्मों और मॉडर्न कल्चर को देखकर रखते थे. मगर आज के समय में लोग बच्चों के नाम धार्मिक किस्म का रखते हैं फिर चाहे वे किसी भी धर्म से हों. 2022 में तो ऐसे कई नाम हैं जो सुनने में धार्मिक लगते हैं और उनके मतलब जानकर आपको भी अच्छा लगेगा कि हां इसका मतलब पॉजिटिव है. इंसान के नाम का असर उसके स्वभाव और जीवन पर पड़ता है इसलिए अब लोग नाम का सही मतलब निकालकर ही बच्चों का नाम उसी आधार पर रखते हैं.

यह भी पढ़ें: मछलियों को आटे की गोलियां क्यों खिलाते हैं लोग? वजह जानेंगे तो आप भी शुरू कर देंगे

2022 में ये 20 नाम हैं काफी ट्रेंडिंग

नये जमाने में माता-पिता अपने बच्चों का नाम काफी सोच-समझकर रखने लगे हैं. बच्चों का नाम रखना बच्चे के जन्म के बराबर वाली जिम्मेदारी होती है और अगर नाम भी बिना गहरे मतलब के नहीं रहता है. अगर आप उम्मीद से हैं और आपको अपने बच्चे (बेटा हो या बेटी) रखना है तो यहां हम लड़के-लड़कियों के करीब 20 नाम उनके अर्थ के साथ बताने जा रहे हैं.

1. सुहृत- जो हर किसी का दोस्त हो.

2. श्रीयान- समझदार इंसान.

3. सुव्रत- सबके अनुकूल चलने वाला.

4. श्रीवत्स- मां लक्ष्मी के प्रिय.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

5. केशव- केशी दैत्य का संहार करने वाले.

6. कनिल- जो कभी समाप्त ना हो सके.

7. रेयांश- जो सूर्य की पहली किरण हो.

8. अशर- हमेशा खुश रहने वाला.

9. रुशिल- बहुत ही चार्मिंग.

10. नीहल- जो हमेशा नया रहे.

11. रिशान- भगवान शिव का रूप.

12. माहिल- सौम्य विचारों वाला.

13. निर्मय- जिसपर कोई दाग ना लगा हो.

यह भी पढ़ें: बिछिया पहनते समय न करें ये गलतियां, पति के जीवन में छा जाएगा अंधेरा

14. जोशिल- हमेशा जोश से भरा हुआ.

15. प्रद्युम- जो हमेशा धनी रहे.

16. लतिक- बहुत ही शक्तिशाली.

17. प्रांशु- उच्च.

18. अनंत- जिसका अंत ना हो.

19. सात्विक- सत्य की राह पर चलने वाला.

20. मांडवी- मां दुर्गा का नाम.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: तोहफे में इन चीजों का लेन-देन है शुभ, होती है धन की बरसात