कुछ पेड़-पौधें वास्तु के अनुसार लाभकारी होते हैं.जिनको घर में लगाना बहुत ही शुभ और लाभकारी माना गया है. इन्हें घर में लगाने से कई लाभ मिलते हैं। इन्हें लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. नागकेसर के सूखे फूल, मसाले और रंग बनाने के काम में आते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस तरह लगाएं घर की नेम प्लेट, नाम, यश और धन में होगी बढ़ोतरी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वास्तु के अनुसार कुछ पौधे शुभ माने जाते हैं. क्योंकि वे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं.अगर आप पौधे को सही दिशा में लगाते है. तो यह आपके जीवन में बहुतायत को आकर्षित कर सकते हैं. वास्तु जानकार बताते है कि घर में नागकेसर का पौधा लगाने से इंसान के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: वास्तु दोष चुटकियों में हो जाएंगे दूर, बस फॉलो करें कपूर के ये उपाय

नागकेसर पौधे को एक तरह का चमत्कारी पौधा माना जाता है. ये पौधा व्यक्ति को धन लाभ के साथ मान-सम्मान भी दिलाने में मदद करता है. यहां पर हम आपको नागकेसर पौधे को लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

1.आर्थिक तंगी के लिए

पैसों की तंगी को दूर करने के लिए किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को रात को चांदी की छोटी डिब्बी में नागकेसर और थोड़ा शहद मिलाकर बंद कर दें और इसे तिजोरी या फिर अलमारी में रख लें. इससे आपको कुछ ही दिनों में धन लाभ होने लगेगा. इस उपाय को दीपावली के दिन भी अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर घर के सदस्य बार-बार पड़ते हैं बीमार, तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

2.वास्तु दोष

वास्तु में नागकेसर पौधे का अधिक लाभ बताया गया है. घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी नागकेसर की लकड़ी से हवन करें. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है और इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है.

यह भी पढ़ें:  सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, मिलेंगे कई फायदे

3.व्यापार में होगा फायदा

यदि व्यापार में कोई फायदा नहीं हो रहा है. तो इसके लिए किसी भी शुभ मुहूर्त में निर्गुण्डी की जड़, नागकेसर का फूल और पीले सरसों के दाने एक साफ कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और इसे अपने ऑफिस या फिर दुकान में टांग दें. इससे आपके व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी होने लगेगी.

4.सुख-समृद्धि के लिए

सुख-समृद्धि और सौभाग्य के लिए भी नागकेसर पौधे का प्रयोग कर सकते है. इसके लिए पीले रंग के वस्त्र में नागकेसर, हल्दी, सुपारी, तांबे का सिक्का बांधकर शिव जी को अर्पित करें. इसके बाद इसे उठाकर दुकान या फिर अनाज के भंडार में रख लें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: इस अनोखे मंदिर में होती है शिव जी के भुजाओं की पूजा, बेहद खूबसूरत है नजारा