घर की साफ-सफाई कई हिस्सों में बटी होती है. कुछ की सफाई करना बहुत आसान होता है, तो कुछ की सफाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कुछ चीजें घर में ऐसी होती है जिनकी रोजाना सफाई की जाती है, तो कुछ चीजों की हफ्ते और महीनों में. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को सप्ताह में एक ही दिन की छुट्टी मिलती है, तो वह उसी दिन सब काम निपटाने की सोचते हैं. घर में लिविंग रूम (Living Room), किचन (Kitchen), बेडरूम (Bedroom) और बाथरूम (Bathroom) के अलावा एक चीज ऐसी भी है जिसकी नियमित साफ-सफाई होनी बहुत जरूरी है. हर घर की छत पर पानी की टंकी होती है जो पूरे घर में पानी सप्लाई करती है. इस टंकी में लगभग 500 से 1000 लीटर पानी स्टोर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कई दिनों तक गर्मी में धनिया रखें बिल्कुल फ्रेश, बस कर लें ये काम

इस टंकी में रोजाना पानी भरा जाता है, जिसका उपयोग बर्तन, कपड़े धोने, नहाने जैसे कामों के लिए किया जाता है. जब पूरे घर का पानी उस टंकी से आना है तो उसकी साफ-सफाई भी बहुत जरूरी होती है. ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो नियमित समय पर पानी की टंकी की सफाई अच्छे से करते होंगे क्योंकि उन्हें ये नहीं पता रहता कि पानी की टंकी की सफाई कैसे अच्छे तरीके से और कम समय में कर सकते हैं.

अगर टंकी की नियमित सफाई नहीं की जाए तो उसमें गंदगी आने लगेगी और साथ-साथ कई प्रकार के बैक्टीरिया भी पैदा होने लगेंगे जो कई तरह की बीमारी फैलाने का काम कर सकते हैं. तो ऐसे में आप अपने आपको और परिवार को बचाने के लिए टंकी साफ करने के कुछ तरीकों को अपना सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप बेहतर तरीके से और आसानी से टंकी की सफाई कर सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें: आम को भूलकर भी फ्रिज में न रखें, होगा सेहत को नुकसान, जानिए कैसे करें स्टोर

फिटकरी की सहायता से करें पानी की टंकी की सफाई

फिटकरी एक ऐसा उत्पाद है जो ऊपर जम रही गंदगी को नीचे बैठाने का काम करता है, जिससे सफाई करना आसान हो जाता है. कई दिनों तक टंकी की सफाई न होने की स्थिति में टंकी में मिट्टी की परत जम जाती है. इस स्थिति में मिट्टी की परत को साफ करने के लिए आप फिटकरी को उपयोग में ले सकते हैं. इसके लिए आप फिटकरी और पानी का घोल तैयार कर लीजिए और फिर उसे टंकी में डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए. इससे मिट्टी की परत खुद ब खुद निकल जाती है. फिर साफ पानी से टंकी को धो लें.

छोटे बच्चों की सहायता से करें टंकी की सफाई

यदि आप केमिकल फ्री सफाई कर रहे हैं तो आप इस काम के लिए किसी छोटे बच्चे की सहायता ले सकते हैं. जाहिर है कोई बड़ा शख्स उस टंकी में जा भी नहीं पाएगा इसलिए आपको छोटे बच्चे की सहायता लेनी पड़ेगी. इसके लिए टंकी में बहुत थोड़ा पानी होना चाहिए जिससे पानी की टंकी के अंदर बच्चे को भेजा जा सके. इसके बाद टंकी के अंदर से बच्चा गंदे पानी को बाल्टी या मग की सहायता से बाहर निकालता रहेगा, जिससे आपको टंकी से बाहर पानी फेंकने में उसकी सहायता करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता

इस तरह जब पानी पूरी तरह खाली हो जाएगा तो किसी कपड़े या पोछे की सहायता से आप टंकी को साफ कर सकते हैं. इस उपाय से टंकी के तले पर लगी धूल, मिट्टी और गंदगी कपड़े की सहायता से आसानी से साफ हो जाएगी. इसके बाद आप बच्चे को टंकी से बाहर निकालकर साफ पानी से एक बार टंकी को धो लें और फिर आपकी टंकी पानी भरने के लिए तैयार हो जाएगी.

एसिड की सहायता से करें टंकी को साफ

आप एसिड की सहायता से भी पानी की टंकी को साफ कर सकते हैं. ये प्लास्टिक की टंकी या पाइप लाइन को बिना नुकसान पहुंचाए साफ कर देता है. इसके लिए टंकी में बहुत थोड़े पानी में एसिड डालकर थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. एसिड टंकी में लगी गंदगी को साफ कर देता है, जिसे बाद में नल चालू करके टंकी से बाहर निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रसोई में पड़े कूड़े को ना समझें बेकार, अपने गार्डन में इस तरह करें यूज