आज के समय में बाजार में अनेक स्किन केयर (Skin Care) के प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं, लेकिन पुराने जमाने में लोग घर पर तैयार किए गए उबटन आदि बनाकर ही चेहरे पर लगाया करते थे. इससे उनके चेहरे पर निखार आ जाती थी और त्वचा भी हेल्दी रहती थी.अपने इस लेख में हम आपको तीन स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) के लिए दही (Curd) और बेसन से बने फेस पैक के फायदे बताएंगे. बता दें कि इन दोनों को आपस में मिलाकर इतना कमाल का फेस पैक तैयार होता है कि स्किन की टैनिंग, डलनेस और झुर्रियां भी गायब हो होने लगती है. चलिए जानते हैं इस खास फेस पैक को बनाने का तरीका.

यह भी पढ़ें: अगर पुरुष इस तरीके से रखेंगे अपनी त्वचा का ख्याल, तो फेश दिखने लगेगा शानदार

दही और बेसन का फेस पैक

1. टैनिंग के लिए

दही और बेसन के साथ नींबू मिलाकर टैनिंग या चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए फेस पैक लगाया जाता है. ये फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है और निखार भी पूरा देता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में पेस्ट बनाने लायक दही, 2 चुटकी हल्दी और नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर इस फेस पैक को बनाना होगा और इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद इसे धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. फिर देखना आपकी त्वचा कैसे चमक उठेगी.

यह भी पढ़ें: चाहिए चमकदार और हेल्दी स्किन तो रात में लगा लें ये 3 चीजें, सुबह दिखेगा असर

2. ऑयली या नॉर्मल त्वचा के लिए

आप दही और बेसन में बिना कुछ अतिरिक्त मिलाएं पेस्ट बनाएं और फिर उसे 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाए रखें. इसके बाद आपको ठंडे पानी से अपना मुंह धो लेना है. बता दें कि इस फेस पैक से त्वचा में कसावट भी आती है और मुहांसों से भी छुटकारा मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: गर्दन के कालेपन से हो गए हैं परेशान? कर लें बस ये घरेलू उपाय

3. निखार के लिए बहुत कारगर

चेहरे पर झुर्रियां हो तो आप बेसन में दही और शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. ये फेस पैक एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ये डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है. इस फेस पैक को बनाना बहुत ही आसान है. सबसे पहले आपको एक कटोरी में दो चम्मच बेसन, जरूरत के अनुसार दही और एक चम्मच शहद मिला लेना है. इस तरह आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा. आपको इसे 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाकर रखना है और आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)