हर किसी की कोई न कोई आदत होती है, लेकिन अगर आपकी कोई आदत गलत है तो वह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. यहां हम बात कर रहे हैं ऐसी आदतों की, जिन्हें वास्तु शास्त्र में गलत माना जाता है और इससे आर्थिक स्थिति भी खराब हो सकती है. इसके अलावा, घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है और आपको करियर में सफलता नहीं मिलती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

यह भी पढ़ें: दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से क्यों किया जाता है मना? जानेंगे तो आप भी नहीं करेंगे ऐसा

क्यों होती है पैर हिलाने की आदत?

ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों को ज्यादा चिंता रहती है, उन्हें पैर हिलाने की आदत हो जाती है. इसके अलावा, ओवरथिंकिंग करने से भी अक्सर व्यक्ति को पैर हिलाने की आदत पड़ जाती है. वास्तु शास्त्रों की मानें, तो अगर आप पैर हिलाते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. आप हमेशा नकारात्मक सोचने लगते हैं और इससे कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिलती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सोते समय सिर के पास न रखें ये चीजें, हो जाएगी बड़ी गड़बड़

क्यों पैर नहीं हिलाने चाहिए?

ज्यादातर बुजुर्ग मानते हैं कि, कुर्सी या बिस्तर पर बैठे-बैठे पैर हिलाने से नुकसान होते हैं. हालांकि, ये एक सामान्य सी आदत है, लेकिन इसका आदत का खंडन करने का धार्मिक कारण है. ऐसा करने से व्यक्ति के स्वभाव और उसकी आदतों का अच्छा या बुरा प्रभाव सीधे उसके भाग्य पर पड़ता है. अगर आपका स्वभाव खराब है और पैर हिलाते हैं, तो इससे आपका भाग्य भी खराब हो जाता है. जानकारों का मानना कि अगर आप पैर हिलाते हैं, तो धन की कमी होने लगती है और स्वास्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन पर करें ये 4 आसान उपाय, दूर होगी आर्थिक परेशानी

स्वास्थ खराब हो सकता है

विशेषज्ञ कहते हैं कि यह बीमारी का संकेत है. उनका मानना है कि इससे दिल का दौरा पडने का खतरा बढ़ जाता है और ह्रदय संबंधी समस्या हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेडिकल साइंस में पैर हिलाने की आदत को ‘रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम’ (RLS) कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में बरसेगा धन, कभी नहीं होगी पैसों की कमी