Summer Tips In Hindi: गर्मियों का मौसम आते ही स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत ही चैलेंजिंग हो जाता है. चाहें वो खान पान की बात हो या फिर अपने आप को फ्रेश रखने की. क्योंकि गर्मी के मौसम में खान पान से लेकर खुद को हाइड्रेट रखने तक के लिए बहुत सारी चीजें करनी पड़ती हैं. वरना आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि गर्मियों में खानपान के साथ लाइफस्टाइल के बदलाव के अलावा भी कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नहाने की. गर्मियों में (Summer Tips) लोग खुद को फ्रेस रखने के लिए और ठंडा रखने के लिए नहाना पसंद करते हैं. कुछ लोग नहाने के लिए रात का समय चुनते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि रात में नहाने से क्या क्या दिक्कतें हो सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः Uric Acid बढ़ने पर क्या कच्चा प्याज खाना चाहिए?

गर्मियों में रात में नहाने के नुकसान –

1- अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ हैं, तब तो आपका रात में नहाना ठीक है. वरना यह आपके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है. आप बीमार पड़ सकते हैं और आपको बुखार आ सकता है.

2- गर्मियों के मौसम में अगर आप रात में नहाते हैं, तो आप सर्दी जुखाम का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि रात में मौसम ठंडा होने लगता है. इसलिए नहाने से पहले मौसम का मिजाज देखना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः IMD ने बताया कब मिलेगी Heatwave से राहत, 10 शहरों में पारा 40 के पार

3- अगर आपको बीपी घटने बढ़ने की समस्या बनी रहती है, तो फिर आपका रात में नहाना आपके लिए काफी जोखिम से भरा हो सकता है. क्योंकि कई बार पानी के टेंपरेचर डिफरेंस के चलते आपका बीपी घट बढ़ सकता है, जिसके चलते आपको घबराहत, कंपन या फिर चक्कर आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

4- अगर आप हृदय रोगी हैं, तो फिर आपको रात में बिल्कुल भी नहीं नहाना चाहिए. ऐसा करने से आपके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है और आपको अस्पताल तक में एडमिट होना पड़ सकता है.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)