गर्मियों का दिन बहुत सुस्ती भरा होता है और ऐसे में पेट की जलन के कारण कुछ खाने-पीने का मन नहीं करता है. मगर सेहत अच्छी बनी रहे इसलिए कुछ तो खाना-पीना पड़ता ही है और ऐसे में आपको हल्का खाने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी अक्सर गर्मियों में हल्का खाते-पीते हैं तो रात के समय ग्रीन सलाद खाएं जिसको खाने के अनेक फायदे होते हैं और इसे आसान तरीके से बनाया भी जाता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में एसिडिटी का पक्का इलाज हैं ये 5 फूड आइटम्स, पेट को मिलती है ठंडक

कैसे बनता है ग्रीन सलाद?

सामग्री: पत्ता गोभी, पालक, शिमला मिर्च-1, गाजर-2, खीरा, ब्रोकली, टमाटर, प्याज, हरा धनिया, सिरका-21 चम्मच, शहद 1 चम्मच, दही, नमक और काली मिर्च जैसी चीजों को ग्रीन सलाद बनाने के लिए इकट्ठा करें.

बनाने की विधि:

1. सलाद बनाने के लिए सबसे पहले हरी पत्तेदार सब्जियों को एक साथ पानी से अच्छे से धो लें और इन्हें बारीक काट लें.

2. अब इसमें काली मिर्च, नमक, शहद, दही और सिरके को एक साथ मिलाकर पीस लें.

3. इसमें कटे हुए गाजर, ब्रोकली, बीन्स, पत्तागोभी, पालक, टमाटर, प्याज, खीरा, शिमला मिर्च को फ्रिज में रख गएं.

यह भी पढ़ें: मच्छर काटने से होने वाली खुजली से राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

4. अब काली मिर्च, नमक, दही और सिरके के पेस्ट में सारी सब्जियों को मिलाएं और सब मिक्स करके सेवन करें. इसे सजाने के लिए हरी धनिया मिला सकते हैं.

ग्रीन सलाद खाने के फायदे

आंखों के लिए: गाजर का हिस्सा सलाद में जरूर मिलाएं क्योंकि इसमें कैरोटीन नाम का विटामिन होता है जो आंखों की रोशनी को सुधारता है. इस सलाद में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो मधुमेह, कैंसर जैसी समस्याओं से बचाने में मदद करता है.

थकान दूर करने के लिए: पत्ता गोभी, पालक जैसी पत्तेदार सब्जियां से बने सलाद खाने से थकान दूर होती है. इस सलाद में विटामिन बी पाया जाता है जो थकान मिटाने के साथ मूड स्विंग को भी ठीक करता है. इस सलाद को खाने से कई पोषक तत्व मिलते हैं.

पेट के लिए: गर्मियों के दिनों में अक्सर लोगों को पेट संबंधित परेशानियां होती हैं जो ये ग्रीन सलाद खाने से दूर हो सकती हैं. इस सलाद में विटामिन ए, बी1, बी16, सी, आयरन जैसे तत्व पाए जाते हैं.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: गर्मी में स्किन रहती है ड्राई? तो ये घरेलू उपाय अपनाने से चमक उठेगा चेहरा