शादी इंसान के जीवन में बहुत जरूरी चीज है जो दुनिया के लगभग-लगभग सभी लोग करते हैं. शादी को लेकर अलग-अलग धर्म या समुदाय में अपने रीति-रिवाज होते हैं लेकिन कुछ जगहों पर ऐसे रीति-रिवाज होते हैं जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है. शादी को लेकर कुछ रीति-रिवाज आपको हंसा सकते हैं तो वहीं कुछ रीति-रिवाज आपको हैरानी में डाल सकते हैं. अलग-अलग देशों में माने जाने वाले रिवाजों के बारे में शायद ही आपने सुना होगा.

यह भी पढ़ें: Panchayat कव्वाली मुकाबला देख आप भी कह देंगे, ‘देख रहा है ना बिनोद’, देखें ये मजेदार वीडियो

शादी की ये हैं अजब-गजब रस्में

1. भारत में जब किसी लड़की को मांगलिक दोष होता है तो उसे किसी लड़के से पहले किसी पेड़ के साथ शाद करनी होती है. धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से ऐसा करने से मांगलिक दोष उतर जाता है.

2. फ्रांस में शादियों में निभाए जाने वाले रिवाज के मुताबिक शादी के बाद नए मैरिड कपल को बचा हुआ खाना खिलाया जाता है.

3. स्कॉटलैंड में भटकती हुई आत्माओं का डर अगर किसी घर में होता है और वहां शादी होने वाली हो तो नए जोड़े को काले रंग, पंख औप आटे से काला कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: ‘आशिकी’ की अनु का बदल गया पूरा लुक, ग्लैमरस एक्ट्रेस की नई फोटो देख फैंस हुए हैरान

4. मलेशिया और इंडोनेशियार में शादी के 3 दिनों के बाद दुल्हा और दुल्हन को बाथरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता है. इससे कभी कभी बहुत परेशानी भी हो जाती है.

5. स्वीडन में शादी के समय दुल्हे को अपनी दुल्हन को कुछ देर के लिए छोड़कर गायब होना होता है. इसके बाद इवेंट और शादी में आए लोग दुल्हन को किस करते हैं. ये सब होते हुए दुल्हा नहीं देख सकता है.